OnePlus 10RT Launch Date: एक तरफ OnePlus भारतीय बाज़ार में 3 अगस्त 2022 को अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 10T लॉन्च करने जा रही है. तो वहीं दूसरी तरफ अब कंपनी अपना एक और नया स्मार्टफोन OnePlus 10RT को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन को BIS सर्टिफिकेट भी मिल गया है जो यह बताता है कि कंपनी इसे जल्द ही भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए OnePlus 10RT के कई फीचर्स भी लीक हो चुके हैं. आइए इसके खास फीचर्स के बारे में जानते हैं.
OnePlus 10RT के संभावित फीचर्स
- OnePlus 10RT फोन में 6.55 इंच की स्क्रीन पर AMOLED डिस्प्ले दी जा सकता है. इसके साथ ही 1080 x 2400 पिक्सल का resolution दिया जा सकता है. OnePlus 10RT फोन में 120 HZ का रिफ्रेश रेट मिल सकता है.
- OnePlus 10RT फोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1 प्रोसेसर लगा हो सकता है.
- OnePlus 10RT फोन Android 12 के साथ लॉन्च हो सकता है.
- रैम और मेमोरी की बात करें तो वनप्लस के OnePlus 10RT फोन में 8 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है.
- कैमरा की बात करें तो वनप्लस के आने इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 50 MP का मेन बैक कैमरा, 8 MP का दूसरा कैमरा और 2 MP का तीसरा कैमरा फ़्लैश लाइट के साथ दिया जा सकता है.
- OnePlus 10RT फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है.
- OnePlus 10RT में 5,000 mAh की बैटरी लगी हो सकती है. इसके साथ ही फोन में 150 W तक की फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा भी दी जा सकता है.
- OnePlus 10RT फोन को ब्लैक और वाइट कलर में लॉन्च किया जा सकता है.
- OnePlus 10RT स्मार्टफोन 5G नेटवर्क पर आधारित फोन हो सकता है.
OnePlus 10RT के ये सभी फीचर्स मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए ही लीक हुए हैं. OnePlus ने अपने फोन OnePlus 10RT को लेकर कोई आधिकारिक खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कंपनी 3 अगस्त को OnePlus 10T के लॉन्च के साथ इस फोन के बारे में कुछ बता सकती है.
Blaupunkt Anniversary Sale: स्मार्ट टीवी पर मिल रही 40% की छूट, जानें डिटेल्स