OnePlus 10T 5G की लॉन्चिंग कंफर्म, इवेंट टिकट खरीदने वालों को फ्री मिलेंगे Nord Buds
OnePlus के अनुसार 2019 में OnePlus 7T की लॉन्चिंग के बाद यह पहला मौका है जब इवेंट ऑफलाइन मोड में कराया जा रहा है. कहा गया है कि इस इवेंट के लिए टिकट खरीदने वालों को OnePlus Nord Buds फ्री में दिए जाएंगे.
OnePlus 10T 5G Launch Date: वनप्लस ने OnePlus 10T 5G की लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है. OnePlus 10T 5G को 3 अगस्त को न्यूयॉर्क (New York) में शाम 7.30 बजे लॉन्च किया जाएगा. इस फोन के साथ OxygenOS 13 को भी लॉन्च किया जा रहा है. वनप्लस (OnePlus) के बयान के मुताबिक 2019 में OnePlus 7T की लॉन्चिंग के बाद यह पहला मौका आने जा रहा है, जब इवेंट ऑफलाइन मोड में ऑर्गनाइज हो रहा है. इसके अलावा लॉन्चिंग इवेंट का लाइव प्रसारण कंपनी के सोशल मीडिया और यूट्यूब चैनल पर भी किया जाएगा.
टिकट खरीदने वालों को फ्री मिलेंगे Nord Buds
वनप्लस (OnePlus) के अनुसार 2019 में OnePlus 7T की लॉन्चिंग के बाद यह पहला मौका है जब इवेंट ऑफलाइन मोड में कराया जा रहा है. कहा गया है कि इस इवेंट के लिए टिकट खरीदने वालों को OnePlus Nord Buds फ्री में दिए जाएंगे. इसके अलावा लॉन्चिंग इवेंट का लाइव प्रसारण कंपनी के सोशल मीडिया और यूट्यूब चैनल पर भी किया जाएगा.
OnePlus 10T 5G के संभावित Specifications
OnePlus 10T 5G में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. फोन में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ तीन रियर कैमरे दिए जाएंगे, जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का होने वाला है. फोन में 4800mAh की बैटरी मिलेगी, जो 150W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. अनुमान है कि OnePlus 10T 5G को 16 जीबी LPDDR5 रैम और 512 जीबी UFS 3.1 स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
OnePlus 10T 5G की भारत में संभावित कीमत
OnePlus 10T 5G को भारतीय मार्केट में 3,000 या 4,000 चीनी युआन (करीब 35,500 रुपये से 47,400 रुपये) की कीमत के बीच पेश किया जा सकता है. एक रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि OnePlus 10T 5G की भारत में शुरुआती कीमत 49,999 रुपये हो सकती है.
Google Pixel 6a के लिए भारत में प्री-बुकिंग शुरू, मिलेगा 4000 रुपये का शानदार डिस्काउंट