OnePlus 10T 5G Launch Date: वनप्लस (OnePlus) आने वाले दिनों में एक नया 5G स्मार्टफोन, OnePlus 10T 5G पेश करने जा रही है, जिसे OnePlus Ace Pro नाम भी दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में जैसी बैटरी दी जा रही है, वो किसी दूसरे स्मार्टफोन में नहीं मिली है. इससे अलग ऐसे कई फीचर्स हैं, जो इस फोन को खरीदने लायक बनाते हैं. OnePlus Ace Pro या OnePlus 10T 5G को अगस्त 2022 में लॉन्च किया जा रहा है. इस स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा, जिससे पता चलता है कि भारत में भी यह फोन उपलब्ध होगा. आइए इस स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
OnePlus 10T 5G के Specifications
- कंपनी ने कन्फर्म किया है कि OnePlus 10T 5G में 150W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा रहा है, जो इससे पहले किसी फोन में देखने को नहीं मिला है. इस फोन में 4800mAh की बैटरी मिलने वाली है.
- OnePlus 10T 5G या OnePlus Ace Pro में 6.7-इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी जा रही है, जो 120Hz का रिफ्रेश रेट, 720Hz का टच सैंपलिंग रेट, एचडीआर10+ सपोर्ट और 20:9 का एस्पेक्ट रेशियो को सपोर्ट करेगी.
- OnePlus 10T 5G फोन में जो बेजेल्स दिए जा रहे हैं, वो काफी पतले होंगे और उनकी चौड़ाई सिर्फ 1.48mm होगी.
- कैमरे की बात करें तो OnePlus Ace Pro ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 50MP का Sony IMX766 प्राइमेरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल हो सकता है.
- OnePlus 10T 5G में वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.
- OnePlus 10T 5G में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया जा सकता है
- OnePlus 10T 5G में पहली बार 16GB RAM दी जा रही है. ये स्मार्टफोन भारत में 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च हो सकता है हालांकि चीन में इस फोन में 512GB स्टोरेज मिल सकती है.
- OnePlus 10T 5G में एक आठ चैनल वाला वेपर चेम्बर दिया जा रहा है, जो फोन को कूल रखेगा और इसे हीटअप नहीं होने देगा.
- ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो OnePlus 10T 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12-बेस्ड कलरओएस 12.1 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा.
OnePlus 10T 5G Price
OnePlus 10T 5G की कीमत के बारे में वनप्लस (OnePlus) की तरफ से कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन लीक्स और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये स्मार्टफोन OnePlus 10T Pro से सस्ता होने वाला है, जिसकी कीमत 66,999 रुपये है. OnePlus 10T 5G के बेस वेरिएंट का लॉन्च प्राइस 49,999 रुपये कहा जा रहा है.
Samsung Galaxy Z Fold 4 और Flip 4 की प्री-बुकिंग शुरू, जानें फीचर्स और कीमत