OnePlus 10T VS iQoo 9T: वनप्लस (OnePlus) ने OnePlus 10T को भारत में लॉन्च किया है. इस फोन को स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर, 150W की सुपरवूक फास्ट चार्जिंग और 16 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया गया है. इसी के साथ iQoo ने भी iQoo 9T को भारत में लॉन्च किया है. इस फोन में भी स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर और 150W की सुपरफास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल रहा है. दोनों फोन में मुकाबला देखने को मिल रहा है. ऐसे में, इस रिपोर्ट में हम OnePlus 10T और iQoo 9T फोन के बारे में डिटेल में बताकर इनका कंपेरिजन आपको दिखा रहे हैं.


स्पेसिफिकेशन



  • OnePlus 10T 5G को एंड्रॉयड 12 आधारित OxygenOS 12.1 के साथ पेश किया गया है. इस स्मार्टफोन में 4 nm वाला क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर और Adreno 730 ग्राफिक्स का सपोर्ट दिया गया है. फोन का प्रोसेसर 3.2 GHz ऑक्टाकोर (सिंगर कोर- Cortex X2 + 2.75 GHz, ट्रिपल कोर-Cortex A710 + 2 GHz और क्वॉडकोर-Cortex A510) पर ट्यून है.

  • iQoo 9T 5G एंड्रॉयड 12 आधारित Funtouch OS 12 के साथ लॉन्च हुआ है. iQoo 9T 5G में भी 4 nm वाला क्वालकॉम Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर और साथ में वीवो की V1+ इमेजिंग चिप और Adreno 730 ग्राफिक्स का सपोर्ट मिलता है. iQoo 9T 5G का प्रोसेसर 3.2 GHz ऑक्टाकोर (सिंगर कोर- Cortex X2 + 2.75 GHz, ट्रिपल कोर-Cortex A710 + 2 GHz और क्वॉडकोर-Cortex A510) पर ट्यून है.


स्टोरेज और बैटरी



  • OnePlus 10T में 16 जीबी तक LPDDR5 रैम के साथ 256 जीबी तक UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है. फोन में 4800mAh की डुअल सेल बैटरी और 150W की सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. 

  • iQoo 9T 5G फोन में 12 जीबी तक LPDDR5 रैम के साथ 256 जीबी की UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है. फोन में 4700mAh की डुअल सेल बैटरी और 120W की सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.


डिस्प्ले



  • OnePlus 10T में 6.7 इंच की एचडी प्लस Fluid एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जो (1080x2412 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ आती है. फोन में 950 निट्स की ब्राइटनेस और डिस्प्ले पर 2.5D कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है. फोन में HDR10+ का भी सपोर्ट है.

  • iQoo 9Tमें 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस E5 एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,080x 2,400 पिक्सल रिजॉल्यूशन के सपोर्ट के साथ आती है. डिस्प्ले में 1500 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है. इस फोन में भी आपको HDR10+ का सपोर्ट मिलता है. 


कैमरा 



  • OnePlus 10T 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसका प्राइमरी लेंस 50 mp का Sony IMX766 सेंसर f/1.8 अपर्चर के साथ आता है. प्राइमरी कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) और Nightscape 2.0 का भी सपोर्ट दिया गया है. दूसरा लेंस 8 mp का Sony IMX355 अल्ट्रा वाइड एंगर f/2.2 अपर्चर के साथ और तीसरा लेंस 2 mp का GC02M1 मैक्रो सेंसर  f/2.4 अपर्चर के साथ लगाया गया है. सेल्फी के लिए OnePlus 10T में 16 mp का सैमसंग ISOCELL S5K3P9 सेंसर f/2.4 अपर्चर के साथ दिया गया है.

  • iQoo 9T 5G में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. फोन में 50 mp ISOCELL GN5 प्राइमरी सेंसर  f/1.88 अपर्चर है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के सपोर्ट के साथ आता है. फोन में 13 mp का अल्ट्रावाइड लेंस f/2.2 अपर्चर के साथ और 12 mp का डेप्थ सेंसर  f/1.98 अपर्चर के साथ आता है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16 mp का फ्रंट कैमरा f/2.45 अपर्चर के साथ दिया गया है.


5G In India: भारत में कब शुरू होगी 5G सेवा, रेडियेशन का खतरा होगा या नहीं? केंद्रीय मंत्री ने बताई कई खास बातें