OnePlus 11 VS IQoo 11: OnePlus 11 स्मार्टफोन लंबे समय से सुर्खियां बटौरे हुए है. हाल ही में सामने आई लेटेस्ट लीक में एक बार फिर से वनप्लस 11 के स्पेसिफिकेशन की जानकारी लीक हुई है. लेटेस्ट लीक में यह भी कहा गया है कि इस फोन की टक्कर मार्केट में iQoo 11 स्मार्टफोन से होने वाली है. लीक स्पेसिफिकेशन के अनुसार, इस फोन में 2K फ्लैट डिस्प्ले मिल सकता है. फोटोग्राफी के लिए दोनों फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का हो सकता है. आइए इस रिपोर्ट में इससे जुड़ी सभी जानकारियों पर नज़र डालते हैं. 


OnePlus 11 VS IQoo 11: डिस्प्ले


टिप्सटर Digital Chat Station ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो के सहारे से खुलासा किया है कि OnePlus 11 स्मार्टफोन में 2K रिजलूशन वाला कर्व्ड डिस्प्ले दिया जा सकता है. वहीं, IQOO 11 स्मार्टफोन में 2K फ्लैट डिस्प्ले मिल सकता है.


OnePlus 11 VS IQoo 11: कैमरा


फोटोग्राफी के लिए दोनों ही स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता हैं. इनका प्राइमरी कैमरा 50MP का हो सकता है. हालांकि, बाकी के कैमरा सेंसर्स अलग होने का अनुमान हैं. वनप्लस 11 में 48MP का सेकेंडरी कैमरा और 32MP का तीसरा कैमरा मिलने की उम्मीद है. वहीं, दूसरी ओर आइकू 11 फोन में 13MP का सेकेंडरी कैमरा और 12MP का तीसरा सेंसर मिल सकता है.


OnePlus 11 VS IQoo 11: बैटरी


वनप्लस 11 और आइकू 11 दोनों ही फोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है.


OnePlus 11 से जुड़ी पुरानी लीक्स


कुछ पुरानी लीक की मानें, तो वनप्लस 11 फोन में 6.7 इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है. इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ पेश हो सकता है, जिसके साथ 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 16GB RAM + 256GB स्टोरेज ऑप्शन मिल सकते हैं.


IQOO 11 से जुड़ी पुरानी लीक्स


पुरानी लीक में कहा गया है कि फोन में 6.78 इंच E6 AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है. इसका रिफ्रेश रेट 144Hz हो सकता है. इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस हो सकता है. स्टोरेज के लिहाज से फोन में 128GB, 256GB और 512GB ऑप्शन मिल सकते हैं.


यह भी पढ़ें -


ये हैं भारत में टॉप 10 सबसे पॉपुलर चैटिंग ऐप्लिकेशन