OnePlus 11 Pro Leaks: वनप्लस के स्मार्टफोन्स भारत के साथ साथ कई देशों में पसंद किया जाता है, इसकी क्वालिटी और प्राइसेज में काफी अच्छे ऑफर्स देखने को मिलते हैं. अतः वनप्लस एक प्रीमियम एंड्रॉयड स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है जिसके दुनिया भर में काफी फैंस हैं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा पता लगा है कि वनप्लस कंपनी जल्द ही अपना नया मॉडल OnePlus 11 Pro लॉन्च कर सकती है. खबरों के मुताबिक इसके डिजाइन को लेकर कुछ चीज़ें लीक हुई हैं. इस आर्टिकल में हम आपको इन्हीं जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं.


OnePlus Smartphone की लीक्ड जानकारी


जानकारी के मुताबिक OnePlus 11 Series के जल्द ही 2 मॉडल्स; एक स्टैंडर्ड और दूसरा प्रो मॉडल्स लॉन्च किए जा सकते हैं. यह भी खबर सामने आई है की OnePlus का दूसरा मॉडल Oneplus 11 Pro साल 2022 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है. इसी के साथ आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन काफी शानदार डिजाइन और नई बैक के साथ लॉन्च किया जा सकता है जिसको लेकर लोग काफी एक्साइटेड हैं और इस फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.  
 
OnePlus स्मार्टफोन की स्टाइलिश डिज़ाइन की जानकारी


रेंडर्स Smartprix और OnLeaks द्वारा शेयर की गई जानकारी के हिसाब से OnePlus के इस नए फोन में OnePlus 10 Pro के जैसा पंच होल डिसप्ले डिजाइन होगा और इसका cutout लेफ्ट साइड में होगा. साथ ही आपको बता दें की इसमें पहले फोन के जैसे कर्व्ड डिस्प्ले हो सकता है. इसी के साथ अब बात करते हैं इसमें क्या नया मिलने वाला है, रिपोर्ट्स के मुताबिक OnePlus 11 Pro में एक गोल कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है और ये कैमरा बीच में न होकर राइट साइड होगा.


साथ ही आपको बता दें की इस कैमरा मॉड्यूल में तीन कैमरा सेंसर्स हो सकते हैं. इस नए स्मार्टफोन में एक अलर्ट स्लाइडर (Alert Slider) के होने की जानकारी भी सामने आई है. यह सब फीचर्स पहले मॉडल्स में नहीं दिए गए थे क्योंकि इन फीचर्स को केवल हाई-एंड मॉडल्स में दिया जा सकता है. इस नए स्मार्टफोन का कलर ब्लैक हो सकता है.


ये भी पढ़ें-


Government Apps: अपने स्मार्टफोन से करें सारे सरकारी दफ्तर के काम, आज ही डाउनलोड करें ये ऐप


सोच समझकर खरीदें Apple Smart Watch, इसकी रिपेयरिंग कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश !