OnePlus 13 Launch: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस (OnePlus) जल्द ही अपना बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन वनप्लस 13 (OnePlus 13) को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इस फोन को ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon) लिस्ट कर दिया गया है. दरअसल, कंपनी ने हाल ही में पुष्टि की थी कि वह अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है. अब ई-कॉमर्स साइट Amazon पर इसका माइक्रो साइट लाइव हो चुका है. साइट पर फोन के फीचर्स और "कमिंग सून" का टैग दिख रहा है जिससे यह पता चलता है कि इस फोन को जल्द ही बाजार में लॉन्च किया जा सकता है.
Amazon पर वनप्लस 13 का माइक्रो साइट लाइव
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वनप्लस 13 के लिए Amazon पर एक प्रोडक्ट पेज तैयार किया गया है. इस पेज पर फोन की तस्वीरें और फीचर्स साझा किए गए हैं, जिसमें OxygenOS 15 और AI फीचर्स का जिक्र है. यह भी साफ हो गया है कि फोन की बिक्री Amazon पर होगी.
OnePlus 13 Specifications
सॉफ्टवेयर
यह फोन एंड्रॉयड 15 पर आधारित OxygenOS 15 पर काम करेगा. इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलिट प्रोसेसर दिया गया है, जिसकी क्लॉक स्पीड 4.32GHz तक है. ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 830 GPU मिलता है.
मेमोरी और स्टोरेज
वनप्लस 13 के विभिन्न वेरिएंट्स में 12GB, 16GB और 24GB रैम का विकल्प चाइना में पेश किया गया है. भारतीय वर्जन में 16GB तक की LPDDR5X RAM और 512GB तक की UFS 4.0 स्टोरेज होने की संभावना है.
डिस्प्ले
फोन में 6.82-इंच का 2K+ रेजोल्यूशन वाला LTPO AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराया जा सकता है. ये डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 4500nits पीक ब्राइटनेस और Dolby Vision को सपोर्ट करेगा.
कैमरा सेटअप
कैमरा सेटअप की बात करें तो वनप्लस 13 के चाइना वर्जन में Hasselblad-ट्यून ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें 50MP का मेन OIS सेंसर, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल है. सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
बैटरी और चार्जिंग
यह फोन 6,000mAh की डुअल-सेल बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हो सकता है. ये बैटरी 100W के SuperVOOC फास्ट चार्जिंग और 50W के वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा.
भारत में लॉन्च डेट
कंपनी ने फिलहाल लॉन्च डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. हालांकि, उम्मीद है कि यह फोन जनवरी 2025 के तीसरे सप्ताह में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी की वेबसाइट पर इसके लिए कई ऑफर्स और गिफ्ट्स भी दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें:
6000mAh बैटरी के साथ जल्द दस्तक देगा ये 5G Smartphone! जानें फीचर्स