भारत में अगले महीने OnePlus 13 और 13R स्मार्टफोन लॉन्च होंगे. कंपनी ने बताया कि इन्हें भारत में इन्हें 7 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी की प्रीमियम लाइनअप में आने वाले इन स्मार्टफोन्स के डिजाइन, परफॉर्मेंस और फीचर्स में कई अपग्रेड मिलने की उम्मीद है. कंपनी ने अभी कई फीचर्स और कीमत से पर्दा नहीं उठाया है, लेकिन एक टिपस्टर ने इनके अनुमानित दाम लीक कर दिए हैं.
OnePlus 13 के अनुमानित फीचर्स
अब तक सामने आईं रिपोर्ट्स और लीक के अनुसार, OnePlus 13 में पतले बैजल मिलेंगे. यह 2K रेजॉल्यूशन और 120Hz की रिफ्रेश रेट वाले 6.82 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा. डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्सट 2 मिलेगा. प्रोसेसर की बात करें तो यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 के लैस होगा, जो शानदार परफॉर्मेंस देता है.
इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने के कयास हैं. इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का टेलीफोटो और अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस हो सकता है. सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा. पावर के लिए 6,000mAh की बैटरी दी जा सकती है.
OnePlus 13R
यह हाल ही में चीन में लॉन्च हुए OnePlus Ace 5 का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है. इसमें 6.78 का Full-HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जो 1,600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा. डस्ट और वाटर रजिस्टेंस के लिए इस फोन को IP65 रेटिंग मिली हुई है. इसे भी स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 से लैस किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि यह केवल 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वर्जन में उपलब्ध होगा. इसमें भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 6,400mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है.
कीमत के बारे में क्या पता चला है?
लीक्स के अनुसार, भारत में OnePlus 13 की कीमत 67,000 रुपये से 70,000 रुपये के बीच रह सकती है. OnePlus 13R की बात करें तो इसकी कीमत चीन में लॉन्च हुए OnePlus Ace 5 के दामों के आसपास रह सकती है. चीन में Ace 5 की शुरुआती कीमत 26,900 रुपये है.
ये भी पढ़ें-
Smartphone से परेशान हुए लोग, फिर बढ़ने लगी Keypad Phones की डिमांड, सामने आईं ये 4 बड़ी वजहें