OnePlus 13 स्मार्टफोन की चर्चा वनप्लस के घरेलू मार्केट यानी चीन से शुरू होकर अब भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में भी काफी ज्यादा होने लगी है. वनप्लस अपने इस नए प्रीमियम फोन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. लॉन्च से पहले फोन के कई खास फीचर्स की जानकारी सोशल मीडिया पर लीक हो रही है.
उन्हीं में से एक ऐसा फीचर भी है, जिसे आमतौर पर गूगल पिक्सल फोन्स में देखा जाता है, लेकिन अब वनप्लस ने भी इस खास टेक्नोलॉजी को अपने फोन में शामिल कर दिया है. आइए हम आपको इस फीचर के बारे में बताते हैं.
दरअसल, वनप्लस 13 में मिलने वाला यह फीचर फोन चोरी करने वालों के लिए मुसीबत बन सकता है. इस फीचर का नाम एंटी-थेफ्ट प्रोटेक्शन (Anti Theft Protection) है. यह फीचर गूगल पिक्सल फोन में पाया जाता है, लेकिन पहली बार वनप्लस के किसी फोन में भी इस फीचर का फायदा उठाने का मौका मिलेगा.
OnePlus 13 में मिलेगा शानदार फीचर
वनप्लस ने पिछले महीने अपने लास्ट प्रीमियम फोन यानी वनप्लस 12 के लिए नया ओएस OxygenOS 15 का ओपन बीटा वर्जन जारी किया है. इस बीटा वर्ज़न वाला लेटेस्ट ओएस अपडेट में यूज़र्स ने पाया कि उन्हें अपना फोन स्विच ऑफ करते टाइम एक नोटिफिकेशन मिलता है कि इस फोन को ऑफलाइन मोड में भी ट्रैक किया जा सकता है. हालांकि, एंड्रॉयड ऑथोरिटी की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक वनप्लस 12 के स्टेबल OxygenOS 15 ओएस अपडेट में ऑफलाइन डिवाइस ट्रैकिंग के लिए कोई हार्डवेयर नहीं है.
आपको बता दें कि वनप्लस 12 में कंपनी ने प्रोसेसर के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट का सपोर्ट दिया है, जो ऑफलाइन डिवाइस ट्रैकिंग फीचर के साथ नहीं आता है. हालांकि, क्वालकॉम के लेटेस्ट प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Elite में FastConnect 7900 हार्डवेयर का सपोर्ट मिलता है, जिसकी मदद से इस चिपसेट के साथ आने वाले फोन में ऑफलाइन ट्रैकिंग करना संभव हो पाएगा और वनप्लस 13 फोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ ही लॉन्च होने वाला है. इस कारण ऐसा माना जा रहा है कि शायद वनप्लस के इस फोन में एंटी-थेफ्ट प्रोटेक्शन की सुविधा होगी, जिसके जरिए फोन को स्विच ऑफ होने के बाद भी ट्रैक किया जाना संभव होगा.
चीन में लॉन्च हुए OnePlus 13 के स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले: OnePlus 13 में 6.82 इंच का 2K+ AMOLED डिस्प्ले है, जो 4,500 nits तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है.
प्रोसेसर और स्टोरेज: Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ 24GB RAM और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट.
बैटरी और चार्जिंग: 6,000mAh बैटरी और 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग, साथ ही 50W वायरलेस चार्जिंग फीचर भी है.
कैमरा: ट्रिपल कैमरा सेटअप – 50MP Sony LYT-808 मेन OIS कैमरा, 50MP अल्ट्रा वाइड और 50MP पेरीस्कोप कैमरा, और 32MP फ्रंट कैमरा.
कीमत: IP68+ रेटिंग, जो पानी और धूल से बचाता है. कीमत CNY 4,499 (लगभग 53,150 रुपये) से शुरू होती है.
यह भी पढ़ें: