OnePlus 13 सीरीज हुई लॉन्च, 6000 mAh बैटरी के साथ मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर, कीमत से फीचर्स तक जानें
OnePlus ने लंबे इंतजार के बाद OnePlus 13 और OnePlus 13R को लॉन्च कर दिया है. प्रीमियम रेंज में लॉन्च हुए इन स्मार्टफोन्स में कई फीचर्स अपग्रेड किए गए हैं.
Oneplus 13 Series Launched: OnePlus ने आखिरकार आज OnePlus 13 और OnePlus 13R को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने कई डिजाइन और फीचर्स में अपग्रेड के साथ इस प्रीमियम लाइनअप को लॉन्च किया है. इस सीरीज में कर्व्ड डिस्प्ले को बदलकर फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है और कैमरा बंप का डिजाइन भी थोड़ा चेंज हुआ है. कंपनी ओपन सेल में एक्सचेंज बोनस, इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट, नो कॉस्ट EMI, फ्री प्रोटेक्शन प्लान, लाइफटाइम वारंटी और मैंबरशिप एक्सक्लूसिव बेनेफिट आदि दे रही है. आइये जानते हैं कि दोनों फोन किन-किन फीचर के साथ लॉन्च हुए हैं.
OnePlus 13
भारत से पहले कंपनी ने इसे चीन में लॉन्च किया था. इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 6.82 इंच का BOE X2 2K+ AMOLED डिस्प्ले मिला है. यह 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है. इसका मतलब है कि स्क्रीन देखने के लिए छांव की तलाश नहीं करनी पड़ेगी. धूप में भी यह स्क्रीन आसानी से नजर आ जाएगी. यह स्नैपड्रेगन 8 Elite प्रोसेसर से लैस है. यह डिवाइस 24GB LPDDR5X RAM और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ है.
कैमरा और बैटरी
कैमरा की बात करें तो OnePlus 13 में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50MP का सोनी LYT-808 प्राइमरी सेंसर, 50MP टेलीफोटो लेंस और 50MP का ही अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिला है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह प्रीमियम स्मार्टफोन वाटर और डस्ट रजिस्टेंस के साथ लॉन्च हुआ है. इसमें पावर के लिए 6,000mAh की दमदार बैटरी है, जो 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
OnePlus 13R
OnePlus 13R इस सीरीज का किफायती वेरिएंट है. यह 6.7 इंच के 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ है. यह भी 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस देता है. इसमें प्रोटेक्शन के लिए ओप्पो क्रिस्टल शील्ड ग्लास प्रोटेक्शन लगी हुई है. इसे क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस किया गया है. यह फोन भी ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर लगा हुआ है.
OnePlus 13, OnePlus 13R की कीमत
OnePlus 13 के 12GB RAM + 256GB वाले वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपये है. वहीं, इसके 16GB RAM + 512GB और 24GB RAM + 1TB वाले वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 76,999 रुपये और 89,999 रुपये है. ICICI बैंक कार्ड पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा 5,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा. OnePlus 13 की सेल 10 जनवरी 2025 को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon के साथ-साथ OnePlus के आधिकारिक रिटेल स्टोर पर आयोजित की जाएगी.
OnePlus 13R के शुरुआती 12GB RAM + 256GB वाले वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये है. वहीं, इसके टॉप 16GB RAM + 512GB वाले वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है. कंपनी इसकी खरीद पर 3,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट और 4,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रही है. OnePlus 13R की पहली सेल 13 जनवरी 2025 को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर आयोजित की जाएगी.
मैग्नेटिक चार्जर और OnePlus Buds Pro 3 भी लॉन्च
वनप्लस ने अपनी इस सीरीज के साथ OnePlus 50W AIRVOOC मैग्नेटिक चार्जर भी लॉन्च किया है. इसकी कीमत 5,999 रुपये है. इसके साथ ही कंपनी ने मैग्नेटिक केस को भी पेश किया है, जिसमें Sandstone वेरिएंट की कीमत 1,299 रुपये है और इसके Wood Grain वेरिएंट की कीमत 2,299 रुपये है. साथ ही OnePlus Buds Pro 3 का ब्लू वेरिएंट भी पेश किया है, जिसकी कीमत 11,999 रुपये है.
ये भी पढ़ें-
लंबा इंतजार होगा खत्म! Android फोन्स में भी आने वाला है iPhone जैसा फीचर, चार्जिंग होगी तेज