OnePlus 13R में क्या कुछ होगा खास! लॉन्च से पहले ग्लोबल सर्टिफिकेशन फोरम में हुआ लिस्ट
लिस्टिंग के मुताबिक, ये फोन 5G बैंड को सपोर्ट करेगा. लीक्स के मुताबिक, कंपनी इस फोन में 1.5K रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का X2 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर सकती है.
OnePlus 13R Leaked Details: हाल ही में चीन में नया OnePlus 13 लॉन्च हुआ है. अब कंपनी इस फोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इसी बीच स्मार्ट प्राइस ने वनप्लस के नए फोन को GCF (ग्लोबल सर्टिफिकेशन फोरम) पर देखा है. लिस्टिंग के मुताबिक, फोन का मॉडल नंबर CPH2645 है. लिस्टिंग में कंफर्म किया गया है कि ये फोन 5G बैंड को सपोर्ट करेगा. लीक्स के मुताबिक, कंपनी इस फोन में 1.5K रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का X2 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर सकती है.
फोन में तीन कैमरा आएगा नजर
बात करें प्रोसेसर की, तो इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 दे सकती है. इसके अलावा, फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे सकती है. इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल हो सकता है. वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है.
कैसी होगी बैटरी लाइफ
बैटरी लाइफ की बात करें तो इस फोन को पावर देने के लिए इसमें 6000 mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है.
कितनी होगी इस नए फोन की कीमत
कीमत की बात करें तो OnePlus 12R की शुरुआती कीमत 39,999 है और इसका टॉप-एंड-वेरिएंट 45,999 रुपये का आता है. कहा जा रहा है कि वनप्लस 13R की कीमतें भी 12R के आसपास हो सकती हैं. इस फोन इस साल दिसंबर में या फिर अगले साल जनवरी में लॉन्च किया जा सकता है.
चीन में वनप्लस 13 की कीमत वनप्लस 12 के मुकाबले थोड़ी ज्यादा है. इस नए फोन के 12GB/256GB वेरिएंट की कीमत RMB 4,499 (Rs. 53,200) रुपये है. टॉप वेरिएंट 24GB/1TB RMB 5,999 (Rs. 70,900) रुपये में चाइना में खरीदा जा सकता है. 12GB/512GB को कंपनी RMB 4,899 (Rs. 57,900) में लेकर आई है. वहीं, 16GB/512GB वेरिएंट को RMB 5,299 (Rs. 62,600) में चीन में मिलेगा.
ये भी पढ़ें-
फ्री में होता है WhatsApp का इस्तेमाल! लेकिन फिर कैसे होती है कमाई