हफ्ते में 2 दिन होगी लिमिटेड सेल
कंपनी ने शुक्रवार 12 जून को ट्वीट कर जानकारी दी कि वन प्लस 8 सीरीज के दोनों फोन की सेल 15 जून को दोपहर 12 बजे से होगी. ये सेल एमेजॉन और वन प्लस की वेबसाइट पर होगी. हालांकि कंपनी ने ये भी साफ कर दिया है कि ये सिर्फ लिमिटेड सेल ही होगी, क्योंकि फिलहाल डिमांड बहुत ज्यादा है.
अपने बयान में कंपनी ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि वन प्लस 8 सीरीज 5G की लगातार सप्लाई जारी रहे, लेकिन फिलहाल स्टॉक स्थिर है, इसलिए सभी माध्यमों में इस डिवाइस की सेल लिमिटेड रहेगी.” हालांकि कंपनी ने कहा है कि ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचने के लिए हर हफ्ते 2 दिन- सोमवार और गुरुवार- लिमिटेड सेल जारी रहेगी.
दरअसल भारत में इस फोन की सेल 29 मई को होनी थी, लेकिन कोरोनावायरस के कारण नोएडा में ओप्पो के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को बंद करना पड़ा था. इसी प्लांट में ओप्पो के साथ ही वन प्लस के फोन का भी निर्माण होता है.
8 प्रो की स्पेसिफिकेशन और कीमत
ग्राहकों को सबसे ज्यादा इंतजार 8 प्रो 5G का है जो पहली बार भारत में बिक्री के लिए उतरेगा. ये फोन 2 वेरिएंट में उपलब्ध है. इसका एक वेरिएंट 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ आ रहा है. इसकी कीमत 54,999 रुपये है. वहीं 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज की कीमत 59,999 रुपये है. ये तीन रंग में उपलब्ध है- अल्ट्रामरीन ब्लू, ऑनिक्स ब्लैक और ग्लेशियल ग्रीन.
इस फोन में बैक पैनल पर 4 कैमरा मौजूद हैं. 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है जिसमें सोनी का लेंस मौजूद है. 48 मेगापिक्सल का ही अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा भी मौजूद है. वहीं सबसे नीचे 5 मेगापिक्सल का स्पेशल कलर फिल्टर कैमरा भी मौजूद है. इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का हाईब्रिड जूम कैमरा भी है, जो 30x डिजिटल जूम से लैस है.
इनसे है टक्कर
मार्केट में इस रेंज में भी मुकाबला बेहद कड़ा है. 8 प्रो के सामने शायोमी का MI 10 (49,999 रुपये) है. इसके अलावा एप्पल का पहले से स्टैबलिश iPhone XS (59,999) है. सैमसंग का Galaxy S10 (53,999) भी इसे टक्कर देने के मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें
अगर आप भी अपने स्मार्टफोन को हैकर्स से बचाना चाहते हैं तो तुरंत करें ये जरूरी काम
लॉकडाउन में ये खास लैपटॉप टेबल आपके वर्क फ्रॉम होम में बनेगी सहारा, लैपटॉप भी रहेगा कूल