OnePlus 8T 5G भारत में हुआ लॉन्च, जानें इसमें क्या है खास, कितनी है कीमत
प्रमुख मोबाइल निर्माता वन प्लस ने अपना लेटेस्ट स्मार्ट फोन OnePlus 8T लॉन्च कर दिया है. OnePlus 8T के अलावा OnePlus Nord के स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया गया है. बाजार में 17 अक्टूबर से ये दोनों फोन उपल्बध होंगे.
नई दिल्ली: प्रमुख मोबाइल निर्माता वन प्लस ने अपना लेटेस्ट स्मार्ट फोन OnePlus 8T लॉन्च कर दिया है. इस फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ ही 4,500 mAh की पावरफुल बैटरी भी मिल रही है. OnePlus 8T के अलावा OnePlus Nord के स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया गया है. बाजार में 17 अक्टूबर से ये दोनों फोन उपल्बध होंगे. लेकिन वन प्लस मेंबर्स के लिए 16 अक्टूबर से ही बिक्री शुरू हो जाएगी.
OnePlus 8T का प्रोसेसर भी दमदार है जो गेमिंग के शौकिनों को बहुत पसंद आएगा. इसके अलावा OnePlus 8T में डैश चार्जर भी मिलेगा जो तेज स्पीड में फोन की बैटरी चार्ज करेगा. OnePlus 8T के 8 जीबी रैम और 128 जीबी की कीमत कंपनी ने 42,999 रुपये रखी है.
वहीं OnePlus 8T के 12जीबी रैप और 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 45,999 रुपये रखी गई है. OnePlus ने नया वनप्लस बड्स जेड पेश कर दिया है. इन बड्स में बास बूस्ट और गेमिंग मोड दिया गया है. इसके अलावा इन बड्स को दमदार बैटरी का सपोर्ट मिला है, जो 20 घंटे का बैटरी बैकअप प्रदान करती है. वहीं, इनकी कीमत 49.99 डॉलर है.
You asked, We delivered.https://t.co/10SD9RHIj3#UltraStopsAtNothing#OnePlus8T5G pic.twitter.com/aDlRsQTvps
— OnePlus India (@OnePlus_IN) October 14, 2020
OnePlus 8T एंड्रॉयड 11 आउट ऑफ द बॉक्स पर आधारित OxygenOS11 पर काम करता है.
यह कंपनी का पहला डिवाइस है, जो एंड्राइड 11 आधारित है. इसमें ऑलवेज ऑन डिसप्ले, बिटमॉजी, लाइव वालपेपर जैसे फीचर्स मिलेंगे. OnePlus ने स्नैपचैट के साथ साझेदारी की है, जिससे बिटमॉजी अवतार्स को क्रिएट किया जा सके.
Stay ahead of the game and live the ultra life with the #OnePlus8T5G. How excited are you to make it your next phone? pic.twitter.com/5IN4xgBLut
— OnePlus India (@OnePlus_IN) October 14, 2020
OnePlus 8T में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा. इसका सेकेंड्री कैमरा 16MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और तीसरा 5MP का मैक्रो लेंस और चौथा 2MP का मोनोक्रोम लेंस होगा. OnePlus 8T फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा.