OnePlus Nord vs Google Pixel 4a: जानें किसमें कितना है दम, क्या है इनके फीचर्स और कीमत
OnePlus Nord को चुनौती देने के लिए Google ने हाल ही में लॉन्च Pixel 4a लॉन्च किया है लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या यह अपने मकसद में कामयाब होगा.
OnePlus Nord भारत में अभी भी सबसे सस्ता 5 जी स्मार्टफोन है. इसके अलावा, कैमरा, डिस्प्ले, बैटरी लाइफ और ऐप परफॉर्मेंस की बात करें तो यह एक बहुत अच्छा ऑलराउंडर भी है. नॉर्ड को चुनौती देने के लिए Google ने हाल ही में लॉन्च Pixel 4a लॉन्च किया है लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या यह अपने मकसद में कामयाब होगा.
Pixel 4a का हाइलाइट फीचर है इसका सिंगल रियर कैमरा, और यह अब तक के हर Pixel स्मार्टफोन के मामले में रहा है. इस साल, Pixel 4a अपने पूर्ववर्ती की कई कमियों को ठीक करता है. यह समय बताएगा कि कौन सा स्मार्टफोन सबसे अच्छा रहता है और आप किस पर अपना पैसा लगाते हैं.
OnePlus Nord vs Google Pixel 4a Google Pixel 4a केवल एकल कॉन्फ़िगरेशन और रंग में उपलब्ध है. इसमें 128GB स्टोरेज के साथ 6GB रैम है, और इसकी कीमत 31,999 (लॉन्चिंग टाइम में 29,999 रुपये की अस्थायी प्रमोशनल प्राइस के साथ) रुपये है.
दूसरी ओर OnePlus Nord 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के लिए 24,999 से शुरू होता है, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के लिए 27,999 और 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के लिए 29,999 रुपये तक पहुंचता है. यहां तीन रंगों का एक विकल्प है, लेकिन इनमें से कुछ केवल विशेष वेरिएंट पर उपलब्ध हैं.
अगर कीमत की बात करें तो OnePlus Nord को अलग-अलग प्राइस रेट्स के वेरिएंट के साथ कुछ बढ़त हासिल है.
कैमरा
OnePlus Nord
- मैन कैमरा- 48 मेगापिक्सल, f/1.75, Optical
- अल्ट्रा वाइड कैमरा- 8 मेगापिक्सल
- Macro कैमरा-2 मेगापिक्सल
- डेप्थ कैमरा-5 मेगापिक्सल
- सेल्फी कैमरा - 32 मेगापिक्सल (f/2.45)
Google Pixel 4a
- मैन कैमरा- 12.2 मैगापिक्सल, f/1.7
- सेल्पई कैमरा- 8 मैगापिक्सल f/2.0
बैटरी क्षमता
OnePlus Nord- 4,115mAh
Pixel 4a- 3,140mAh
यह भी पढ़ें:
एप्पल की रिकॉर्ड कमाई, कंपनी का दावा- भारत में ऑनलाइन स्टोर को मिली शानदार प्रतिक्रिया