Oppo A57e Launch: Oppo स्मार्टफोन को भारत में 15000 से कम कीमत पर लॉन्च कर दिया गया है. यह प्रोडक्ट ईकॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर अवेलेबल (available) है. कुछ सार में कहा जाए तो यह स्मार्टफोन काफी हद तक Oppo A57 जैसा है. यह कंपनी का लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन है, जो कि खरीद के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर लिस्ट है. स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह काफी हद तक Oppo A57 स्मार्टफोन के समान है. ओप्पो A57e में HD plus डिस्प्ले (display) है और प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल है डुअल रियर कैमरा के साथ. इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी है. और इसके अलावा Oppo A57e में मीडियाटेक Helio G35 प्रोसेसर (processor) दिया गया है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से..
Oppo A57e ki भारत में कीमत
नए स्मार्टफोन Oppo A57e की कीमत 13,999 रुपये से शुरू की गई है जो की फ्लिपकार्ट पर लिस्ट है. इस नए फोन में 4 GB RAM और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट है . ओप्पो कंपनी ने इस स्मार्टफोन के 2 कलर ऑप्शन (colour option); ब्लैक और ग्रीन दिए हैं, जो की दोनो ही अवेलेबल हैं.
Oppo A57e की स्पेसिफिकेशन (Specifications)
- एंड्रॉयड 12
- 128 GB स्टोरेज
- 5000mAh बैटरी
- 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
- MediaTek Helio G35 प्रोसेसर
- 4 GB RAM
- 6.56 इंच का HD plus IPS LCD डिस्प्ले
- डुअल रियर कैमरा सेटअप
Oppo A57e के कैमरा की जानकारी
Oppo A57e स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा (dual rear camera) सेटअप है और इस कैमरा में फोटोग्राफी के लिए प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है. इसी के साथ इस स्मार्टफोन में 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है. साथ ही आपको बता दें कि Selfie और video calling के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा भी मजूद है. साथ ही इसमें नाइटस्केप सेल्फी मोड भी है.
Oppo A57e स्मार्टफोन की बैटरी की जानकारी
इस स्मार्टफोन की बैटरी 5000mAh की है, साथ आपको 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. इस फोन में 4G, Wi-Fi, Bluetooth v5.2, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5mm headphone जैक मिलता है.
यह भी पढ़ें-
Twitter Edit Feature: ट्विटर को लेकर अब तक की सबसे बड़ी खबर, एडिट हो जाएगा ट्वीट!
Reliance Industries AGM: Google के साथ मिलकर Jio तैयार करेगा सस्ते 5जी स्मार्टफोन्स