Nokia Patent Infringement Case: चीनी स्मार्टफोन कंपनी OPPO और OnePlus को  Nokia के कारण बड़ा झटका लगा है. Nokiamob.net की एक रिपोर्ट के अनुसार, पेटेंट विवाद का फैसला मैनहेम रीजलन कोर्ट नें नोकिया के पक्ष में सुनाया है. नोकिया ने OPPO और OnePlus पर पेटेंट उल्लघंन का आरोप लगाया था. ऐसा माना जा रहा था कि इस मामले में कंपनियों के बीच कोई समझौता हो जाएगा, लेकिन कोई समाधान न निकलने की स्थिति में नोकिया ने पिछले साल चार देशों में ओप्पो के खिलाफ केस दर्ज कराया था. 


कोर्ट के फैसले के बाद अब ओप्पो और वन प्लस जर्मनी में अपने डिवाइस नहीं बेच सकेंगे. आपको बता दें कि यह परमानेंट बैन नहीं है. 


यह है केस 


नोकिया ने यह केस एक ऐसी टेक्नोलॉजी को लेकर किया था कि जो WiFi कनेक्शन को स्कैन करने से प्रोटेक्ट करती है. नोकिया ने 2021 में ओप्पो के खिलाफ एशिया और यूरोप के कई देशों में पेटेंट इंफ्रिजमेंट का केस किया था. इसमें जर्मनी, फ्रांस, यूके और भारत जैसे कई देश शामिल है. नोकिया नें इस केस में आरोप लगाया है कि ओप्पो ने उसकी पेटेंट टेक्नोलॉजी को बिना वैलिड लाइसेंस के इस्तेमाल किया है. 


Oppo ने रिजेक्ट किया था Nokia का ऑफर


रिपोर्ट के अनुसार, नोकिया की ओर से एक बयान में कहा गया कि ओप्पो नें उसके द्वारा दिए गए प्रपोजल को रिजेक्ट कर दिया था ऐसे में कंपनी के पास कोर्ट में जाने का ही रास्ता बचा था. 


यह भी पढ़ें-


Best Smartphones: 20 हजार रुपये से कम कीमत वाले बेस्ट स्मार्टफोन


iPhone 13 को Redmi के इस सस्ते Smartphone ने पछाड़ा! यह रही वजह