Oppo F21s Pro Series: स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो (Oppo) ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Oppo F21s Pro series को पेश करने की तैयारी कर ली है. इस सीरीज को 15 सितंबर को भारत में लॉन्च किया जाने वाला है. सीरीज के तहत Oppo F21s और Oppo F21s Pro फोन को लॉन्च किया जाएगा.


नई सीरीज को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि इसमें 30x जूम सपोर्ट दिया जाएगा. साथ ही दोनों फोन में 8 जीबी तक रैम + 128 जीबी तक स्टोरेज दी जाएगी. कंपनी ने इसी साल अप्रैल में Oppo F21 Pro और Oppo F21 Pro 5G को भारत में पेश किया था. अब कम्पनी Oppo F21s प्रो सीरीज पेश कर चुकी है. आइए इस सीरीज की खासियत पर एक नज़र डालते हैं.


Oppo F21s Pro Series Specifications


स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Oppo F21s Pro में 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जो एक एलईडी फ्लैश के साथ आ सकता है. इसके साथ फोन में 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर मिल सकता है. इस फोन में ऑर्बिट लाइट फीचर दिया जा सकता है. इस फोन के पीछे ओप्पो का ग्लो डिजाइन दिया गया है. इसके साथ ही यह फोन दो कलर ऑप्शन में पेश हो सकता है, जिसमें Dawnlight Gold और Starlight Black शामिल होंगे.


Oppo F21s Pro की बाईं ओर वॉल्यूम रॉकर्स, और एक सिम ट्रे मिलती है. इसके दाईं ओर पॉवर बटन दिया गया है. इसके साथ ही, इसमें USB Type-C port, 3.5mm audio jack, स्पीकर ग्रील और एक माइक्रोफोन है. इस फोन की स्क्रीन के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर पंच-होल कटआउट है, जिसमें सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है. अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फोन में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज दी जा सकती है. इसके अलावा, फोन Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस हो सकता है. साथ ही ओप्पो एफ21एस प्रो Android 12 बेस्ड ColorOS 12 के साथ पेश किया जा सकता है.


ये भी पढ़ें-


WhatsApp Free Calling अब नहीं रहेगी फ्री, इसके लिए देने होंगे पैसे; सरकार उठा सकती है बड़ा कदम


Made in India iPhone के लिए हो जाएं तैयार, जानिए Tata Group की इस डील के बारे में