भारत में Oppo Find X8 Series का लॉन्च डेट कंफर्म! 50MP कैमरा के साथ मिलेगी 5,630 mAh की बैटरी
Oppo Find X8 सीरीज को 21 नवंबर 2024 के दिन ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा. इस सीरीज को आज से 999 रुपये में प्री-बुक कर सकते हैं. ओप्पो फाइंड एक्स 8 में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा.
Oppo Find X8 Series Launch Date Confirmed: अक्टूबर, 2024 में Oppo Find X8 Series को चीन में पेश किया गया था. इस लाइनअप के तहत कंपनी ने Oppo Find X8 और Oppo Find X8 Pro को बाजार में उतारा है. अब इन दोनों मॉडल्स की इंडिया में लॉन्च डेट सामने सामने आ गई है. साथ ही, अपकमिंग फोन्स की प्री-बुकिंग भी आज यानी 11 नवंबर से ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव हो गई है.
स्मार्टफोन ब्रॉन्ड ओप्पो के अनुसार, Oppo Find X8 सीरीज को 21 नवंबर 2024 के दिन ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा. इस सीरीज को आज से 999 रुपये में प्री-बुक कर सकते हैं. अच्छी बात ये है कि प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को गिफ्ट हैंपर मिलेगा, जिसमें कार चार्जर, ईयरबड्स और टाइप-सी बुक केबल फ्री मिलेगी. इसके अलावा, 55 प्रतिशत तक एक्सचेंज वैल्यू भी दी जाएगी. अगर ओप्पो का ये फोन ऑर्डर करते हैं तो 10 प्रतिशत का डिस्काउंट और 24 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई की भी सुविधा मिलेगी.
जानें Oppo Find X8 Series के स्पेसिफिकेशन
चीन में लॉन्च हुई फाइंड एक्स 8 सीरीज भारत आती है तो एक्स 8 में 6.59 इंच और एक्स 8 प्रो में 6.78 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलेगा. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है. इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर के साथ-साथ 16GB रैम और 1TB इंटरनल स्टोरेज मिल जाएगा. ये फोन Android 15 बेस्ड ColorOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं.
कैसा होगा कैमरा सेटअप
ओप्पो फाइंड एक्स 8 में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. साथ ही फाइंड एक्स प्रो में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50 50MP का मेन सेंसर, 50MP के दो पेरीस्कोप लेंस और एक 50MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर भी दिया गया है.
कैसी होगी बैटरी लाइफ
बैटरी लाइफ की बात करें तो Oppo Find X8 में 5630mAh की बैटरी दी गई है, जबकि फाइंड एक्स 8 प्रो में 5910mAh बैटरी दी गई है. इन दोनों स्मार्टफोन्स की बैटरी 80 वॉट फास्ट चार्जिंग और 50MP का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती हैं. दोनों फोन्स में वाईफाई, जीपीएस, डुअल सिम स्लॉट, 5जी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ऑडियो जैक और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे.
ये भी पढ़ें-
Free Fire Max Redeem Codes Today: 11 नवंबर 2024 के 100% पक्के रिडीम कोड्स! मिलेंगे ये रिवॉर्ड्स