Oppo Foldable Smartphone Launch Date: Oppo एक तरफ अपनी Reno 8 Series लांच करने की तैयारी में है, तो वहीं अब खबर सामने आ रही है कि ओप्पो, फोल्डेबल स्मार्टफोन (Foldable Smartphone) पर काम कर रही है. मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी एक नहीं बल्कि दो फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. बता दें कि कंपनी ने पिछले साल अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Oppo Find N मार्केट में पेश किया था.
रिपोर्ट के मुताबिक, OPPO जिन दो नए फोल्डेबल स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है, उन दोनों के ही डिजाईन अलग अलग होने वाले हैं. इनमें से एक फोन का क्लैमशेल डिजाइन और दूसरे फोन का फोल्ड डिजाईन (किताब जैसा) होगा. क्लैमशेल डिजाईन वाला स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Flip जैसा होने का अनुमान है, तो वहीं दूसरे स्मार्टफोन का डिजाईन Oppo Find N जैसा होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ओप्पो के इन दोनो फोल्डेबल स्मार्टफोन्स में से किसी एक का कोडनेम Dragonfly है. हालांकि कंपनी ने दोनों ही स्मार्टफोन के नाम या तो अभी तय ही नहीं किये हैं या उनका आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया है. इसके अलावा, मीडिया रिपोर्ट के माध्यम से फोन के डिजाईन के साथ साथ फीचर्स भी सामने आए हैं. आइए इन लीक फीचर्स के बारे में जानते हैं.
Oppo Foldable Smartphone के संभावित फीचर्स
ओप्पो के क्लैमशेल डिजाईन स्मार्टफोन में 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है. पिछले फोल्डेबल स्मार्टफोन को ध्यान में रखते हुए कंपनी इस मोबाइल की मोटाई को कम कर सकती है. कहा जा रहा है कि ओप्पो का दूसरा फोल्डेबल फोन Oppo Find N जैसा हो सकता है. इसी वजह से कंपनी इसका नाम Oppo Find N2 रख सकती है. इस फोन में भी 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है. कंपनी इसका वजन और मोटाई कम रख सकती है. यहां यह स्पष्ट कर दें कि Oppo का पिछला फोल्डेबल स्मार्टफोन Find N भारत में लांच नहीं हुआ था, लेकिन उम्मीद है कि कंपनी इस बार ये नए स्मार्टफोन भारत में भी लांच कर सकती है.