Oppo K10 Vitality Edition Launch: स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो(Oppo) ने अपनी K10 सीरीज के नए स्मार्टफोन K10 Vitality Edition को लॉन्च कर दिया है. K10 सीरीज का यह तीसरा डिवाइस है. इससे पहले कंपनी Oppo K10 5G और K10 Pro लॉन्च कर चुकी है. K10 Vitality Edition कई प्रीमियम फीचर्स से लैस है. लॉन्च के बाद अब ओप्पो K10 विटैलिटी एडिशन चीन में औपचारिक रूप से उपलब्ध करा दिया गया है. इसकी कीमत 2199 युआन (करीब 26 हजार रुपये) है. 


Oppo K10 Vitality Edition के स्पेसिफिकेशंस


Oppo K10 Vitality Edition में 1080X2412 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 6.59 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले मिलता है. इसके अलावा फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी दिया गया है. साथ ही फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है. साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000Mah की बैटरी दी गई है. यह बैटरी 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. वहीं इस फोन में कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, GPS, NFC, USB टाइप C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक की सुविधा दी गई है.


Oppo K10 Vitality Edition का प्रोसेसर


फोन में स्नैपड्रैगन 778G(Snapdragon 778G) चिपसेट दिया गया है. इसके अलावा फोन में 12GB रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज मिलती है. वहीं फोन की सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. कंपनी ने केवल ब्लू और ब्लैक कलर में इस फोन को लॉन्च किया है. कंपनी ने इस फोन को ग्लोबल मार्केट को ध्यान में रखकर बनाया है. कंपनी ने OPPO K10 Vitality Edition को केवल 12GB RAM+256GB स्टोरेज में ही लॉन्च किया है. वर्तमान समय में Oppo K10 5G सीरीज बाजार में मौजूद एक वैल्यू फॉर मनी मिड-रेंज स्मार्टफोन सीरीज है.


यह भी पढ़ें-


Google: Pixel 7 और Pixel 7 Pro के कैमरा फीचर्स लॉन्च से पहले हुए लीक, पढ़ें डिटेल्स


Lenovo: कंपनी ने जारी किया Legion Y70 का टीजर, मिलेगा 50 मेगापिक्सल कैमरा