Oppo A17 and Samsung Galaxy F13: Oppo लेकर आया है अपना एक और अंडर बजट रेंज वाला स्मार्टफोन. जी हां ओप्पो अपना किफायती फोन A17 लेकर आ गया है. ओप्पो ने काफी समय पहले मलेशिया में इसे लॉन्च किया था और अब कंपनी ने भारतीय बाजार में भी अपने इस किफायती स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. ओप्पो A17 में बड़ा डिस्प्ले दिया गया है और यह फोन Android 12 पर रन करता है. इसके अलावा सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी F13 को 10,499 की कीमत के साथ अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है. यह कीमत सैमसंग के 128जीबी वाले वेरिएंट के लिए है. आइए जानते हैं Oppo A17 की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन के साथ सैमसंग गैलेक्सी F13 स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं. 


Oppo A17 Price in India


ओप्पो (Oppo) ने ए-सीरीज के इस स्मार्टफोन Oppo A17 को भारत में 12,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. फोन में आपको Sunlight Orange और Midnight Black दो कलर ऑप्शन मिल रहे हैं. आप इस शानदार फोन की खरीदारी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में कर सकते हैं.


Oppo A17 Specifications 


बात Oppo A17 के फीचर्स की करें तो इसमें 6.56 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है. फोन में सेल्फी कैमरा के लिए वॉटर ड्रॉप नॉच का शानदार लुक मिल रहा है. Oppo A17 MediaTek Helio P35 प्रोसेसर से लैस है. फोन में 4GB तक RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है और साथ ही 4GB वर्चुअल रैम का ऑप्शन भी मिलता है.


Oppo A17 Camera और Battery


ओप्पो के इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए बैक साइड में डुअल कैमरा सेटअप मिल रहा है, जिसमे 50MP का मेन कैमरा और 2MP का डेप्थ लेंस लगा है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंटकैमरा दिया गया है. फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए फोन के में पोट्रेट मोड, AI, 360 डिग्री फुल लाइट, HDR और अन्य कैमरा फीचर्स उपलब्ध हैं.


Oppo A17 में 5000mAh की पावरफुल बैटरी मिल रही है और साथ ही सुपर पावर सेविंग मोड, सुपर नाइटटाइम स्टेंडबाई जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. सिक्योरिटी के नज़रिए से फोन को लॉक-अनलॉक करने के लिए साइड माउमंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. Oppo A17 Android 12 पर बेस्ड ColorOS 12.1 पर रन करता है. इसके अलावा इसमें USB Type C पोर्ट दिया है.


Samsung Galaxy F13 Specifications



  • सैमसंग गैलेक्सी फोन में 6000mAh बैटरी मिलती है.

  • इसमें 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.

  • सैमसंग ने अपने इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है.

  • इसके साथ ही इसमें 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है.


ये भी पढ़ें-


Lava's 5G Phone: आ गया सबसे सस्ता 5G Smartphone, जानिए बैटरी, फीचर्स से लेकर कीमत तक सबकुछ


एक स्मार्टफोन बेचकर कंपनी ग्राहक से कितना कमाती है? मुनाफे और घाटे का पूरा खेल समझिए