iPhone जैसा लुक, ColorOS 15 का सपोर्ट और बहुत कुछ, भारत में जल्द एंट्री मारेगा Oppo का ये सस्ता फोन
Oppo Reno 13: उम्मीद जताई जा रही है कि जनवरी के महीने में ये फोन भारतीय बाजार में एंट्री मार सकता है. वहीं, लीक्स के मुताबिक, इस फोन का लुक iPhone की तरह होने वाला है.
Oppo Reno 13 Launch Update: भारत में जल्द ही Oppo Reno 13 की एंट्री होने वाली है. ओप्पो के इस अपकमिंग मिड बजट फोन को BIS पर देखा गया है. इस फोन को इससे पहले कई और सर्टिफिकेशन साइट पर भी लिस्ट किया गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि जनवरी के महीने में ये फोन भारतीय बाजार में एंट्री मार सकता है. वहीं, लीक्स के मुताबिक, इस फोन का लुक iPhone की तरह होने वाला है. साथ ही इसमें NFC (नियर-फील्ड कम्युनिकेशन) का सपोर्ट मिलने वाला है.
BIS पर लिस्ट हुआ Oppo Reno 13
ओप्पो ने हाल में रेनो सीरीज के दो स्मार्टफोन्स Oppo Reno 13 और Oppo Reno 13 Pro को चीन में लॉन्च किया है. इन दोनों फोन्स का लुक और डिजाइन लगभग एक जैसा है. हालांकि, हार्डवेयर फीचर में दोनों ही फोन में कई बड़े अंतर देखने को मिल सकते हैं. कुछ महीने पहले लॉन्च हुई Oppo Reno 12 सीरीज को ये फोन रिप्लेस करेगी. ओप्पो हर साल इस सीरीज के दो मॉडल लॉन्च करता है.
NFC प्लेटफॉर्म देखी गई लाइव इमेज
MySmartPrice के मुताबिक, ओप्पो के इस मिड बजट फोन को भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) पर CPH2689 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है. साथ ही इस फोन की फोन की लाइव इमेज NFC प्लेटफॉर्म पर देखी गई है. ओप्पो का यह फोन 5,600mAh की दमदार बैटरी के साथ आएगा. साथ ही इसे दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और पर्पल में लॉन्च किया जा सकता है.
थाईलैंड की NBTC सर्टिफिकेशन वेबसाइट के अनुसार, Oppo Reno 13 Pro का मॉडल नंबर CPH2697 होगा. ये फोन Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 के साथ लॉन्च होगा. वहीं, फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, डुअल बैंड Wi-Fi जैसे फीचर्स मिलेंगे.
मिल सकते हैं ये फीचर्स
इसके अलावा, फोन में 6.59 इंच का 120Hz LTPO AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है और MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर मिल सकता है. वहीं, फोन के बैक में 50MP + 8MP के दो कैमरे मिल सकते हैं और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का कैमरा मिलेगा.
ये भी पढ़ें-
Instagram पर दी उम्र की गलत जानकारी तो पकड़े जाओगे! आ रहा है नया AI फीचर, ऐसे करेगा काम