OPPO Reno3 प्रो: पहली बार ढेर सारे नए फीचर्स एक ही फोन में #ClearInEveryShot
कैमरा इनोवेशन की बात करें तो Reno सीरीज़ हमेशा सबसे आगे रही है. इस बार भी कंपनी अपने प्रदर्शन पर कायम रही है.Reno सीरीज़ के फोन अपने इम्प्रेसिव ज़ूम फीचर्स के लिए दूनिया भर में मशहूर हैं.
ग्लोबल स्मार्ट डिवाइस कंपनी OPPO पिछले कुछ सालों मे नए ट्रेंड्स बाज़ार में लाने वाला एक जाना माना नाम बन गई है. भारतीय बाजार में OPPO एक पसंदीदा ब्रांड के रूप में उभरा है. भारत में कंपनी के नाम पर कई सारे फर्स्ट हैं इसमें दुनिया के पहले 10x हाइब्रिड जूम को सपोर्ट करने वाले ट्रिपल रियर कैमरे या दुनिया के पहले वीडियो बोकेह इफेक्ट के साथ पॉप-अप कैमरे जैसे कुछ बेहद उल्लेखनीय फीचर्स शामिल हैं. इसी शानदार सफ़र को जारी रखते हुए एक बार फिर OPPO ने 2 मार्च को दुनिया में सबसे पहले भारत में Reno3 प्रो के ग्लोबल एडिशन को लॉन्च किया.
इस स्मार्टफोन में पहली बार 44MP + 2MP वाला का डुअल पंच-होल कैमरा पेश किया गया है जो OPPO के टेक्नोलॉजी के मामले में लगातार नए फीचर्स लाने पर ज़ोर को दर्शाता है. कैमरा इनोवेशन की बात करें तो Reno सीरीज़ हमेशा सबसे आगे रही है. इस बार भी कंपनी अपने प्रदर्शन पर कायम रही है.
सूरज की पहली किरण की रोशनी हो या चमकदार चांदनी रात Reno3 प्रो किसी भी रोशनी में क्रिस्टल क्लियर फोटोग्राफ्स कैप्चर करता है जिन्हें आप जीवन भर यादें के रूप में संभाल कर रखेंगे. रियर कैमरा में सुपर हाई पिक्सेल और अल्ट्रा-क्लियर 64MP मेन कैमरा है जो किसी भी रोशनी में बहुत क्लियर और शार्प पिक्चर्स कैप्चर करने में मदद करता है.
8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस अधिक शक्तिशाली और डीटेल्ड विज़ुअल लेता है जबकि 13MP टेलीफोटो लेंस लंबी दूरी से भी क्लियर शॉट क्लिक करता है. इसके अलावा इस फोन का मोनो लेंस से आप अपने स्टाइल को और शानदार बना सकते हैं.
Reno सीरीज़ के फोन अपने इम्प्रेसिव ज़ूम फीचर्स के लिए दूनिया भर में मशहूर हैं. Reno3 प्रो में भी अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस, अल्ट्रा-क्लियर मेन कैमरा, और टेलीफोटो लेंस जैसे तीन कैमरों कॉम्बिनेशन दिया गया है जोकि एचडी 4-कैमरा इमेज सिस्टम के वर्टिकल स्ट्रक्चर में आते हैं. ये चारों कैमरे मिलकर आपको 2x ऑप्टिकल जूम, 5x हाइब्रिड ऑप्टिकल ज़ूम और 20x तक डिजिटल ज़ूम का बेहतरीन लुत्फ़ देते हैं. साथ ही Reno3 प्रो का अल्ट्रा क्लियर 108MP सुपर-हाई इमेज रिज़ॉल्यूशन देता है.
किसी भी तरह की रोशनी हो अल्ट्रा क्लीयर 108MP कैमरा के चलते आप निश्चिंत रह सकते हैं कि आपकी तस्वीरें जबर्दस्त ही आएंगी. इस कैमरे की मदद से आप फोटोग्राफ्स को मैग्निफाई करेंगे तब भी आप अपनी तस्वीरों के डीटेल्स पूरी तरह क्लियर आएंगे. फ्रंट कैमरा की बात करें तो ये डिवाइस 44MP अल्ट्रा-क्लियर मेन कैमरा और 2MP डेप्थ वाले फील्ड लेंस से लैस है.
44MP कैमरा सेल्फी लेने के शौकीनों के लिए एकदम सही है क्योंकि इससे आपकी सेल्फी अल्ट्रा-क्लियर आएगी. 2MP का फील्ड लेंस आपकी फोटोग्राफ्स की डेप्थ बिना फोटो को ब्लर किए सुनिश्चित करता है. चाहे सिंगल फोटो हो या ग्रुप की फोटोज़ इस कैमरे में सभी बेहतरीन शार्पनेस के साथ आती हैं. इस डिवाइस का फ्रंट कैमरा भी अल्ट्रा नाइट सेल्फी मोड के साथ आता है जोकि रात में भी एकदम क्लियर फोटोग्राफ्स लेता है, ये फीचर देश में पहली बार पेश किया गया है.
इसके अलावा, Reno3 प्रो में वीडियो रिकॉर्ड करने का अनुभव भी काफी बेहतरीन है. अल्ट्रा स्टेडी वीडियो 2.0 आपको किसी भी पोज़िशन में स्थिर वीडियो रिकॉर्ड करने में मदद करता है. किसी दोस्त की शादी का वीडियो लेना चाहते हों या पहाड़ों तथा समुद्र तटों की प्राकृतिक सुंदरता को रिकॉर्ड करना चाहते हों, OPPO Reno3 प्रो आपके लिए एक आदर्श स्मार्टफोन है. OPPO Reno3 प्रो बोकेह इफ़ेक्ट के साथ आता है जिसकी मदद से आप वीडियो में बैकग्राउंड को ब्लर करके किसी खास को हाईलाइट करके डीएसएलआर जैसा इफेक्ट दे सकते हैं.
इस फोन में वीडियो ज़ूम और एआई ब्यूटी मोड जैसे दो पॉवरफुल फीचर्स भी हैं. 5x हाइब्रिड ज़ूम और 20x डिजिटल ज़ूम के साथ आप कितनी भी दूरी से एक शानदार वीडियो बना सकते हैं. फ्रंट और रियर दोनों कैमरे AI ब्यूटी मोड को सपोर्ट करते हैं जिससे आपकी तस्वीरें और वीडियोज़ हमेशा खूबसूरत आते हैं. 175 ग्राम का ये स्लीक स्मार्टफोन तीन रंगों, ऑरोरल ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और स्काई व्हाइट में आता है. ColorOS 7 की मदद से इस फोन का यूज़र इंटरफेस भी काफी सरल बनाया गया है.
हार्डवेयर के मामले में भी डिवाइस काफी जबर्दस्त है. देश में पहली बार लॉन्च हुए दुनिया के सबसे शक्तिशाली AI प्रोसेसिंग इंजन में से एक मीडियाटेक P95 की मदद से Reno3 Pro एक स्मूथ ऑपरेटिंग एक्सपीरिएंस तो देता ही है साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कैमरा के तालमेल से आपको एक अलग ही कैमरा एक्सपीरिएंस देता है. इस फोन में 4025 mAh की दमदार बैटरी है जोकि VOOC फ्लैश चार्ज 4.0 फीचर के साथ आती है.
कुल मिलाकर बात की जाए तो हम OPPO Reno3 प्रो के लुक, पॉवरफ़ुल पर्फॉरमेंस से काफी प्रभावित हैं. टॉप-ऑफ-द-लाइन फीचर्स के साथ इस खूबसूरत स्मार्टफोन के 8+128 GB वेरिएंट की कीमत 29,990 रुपए और 8+256 GB वेरिएंट 32,990 रुपए रखी गई है. इस स्मार्टफोन की पहली सेल 6 मार्च से सभी OPPO स्टोर्स और रिटेल आउटलेट्स में शुरू होगी.
पहले तीन दिन में अगर आप ICICI, HDFC, RBL और YES बैंक के क्रेडिट कार्ड से ईएमआई के ज़रिए ये फोन खरीदते हैं तो आपको 10 परसेंट कैशबैक मिलेगा. ऑनलाइन खरीदारी की बात करें तो YES बैंक और HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड के ज़रिए ईएमआई पर ये फोन खरीदने पर आपको 10 परसेंट डिस्काउंट मिलेगा. पिछले सभी रेनो फोन्स की तरह ही Reno3 प्रो भी 2020 में स्मार्टफोन बाजार पर छा जाने के लिए लिए पूरी तरह तैयार है.
Powered By: OPPO