OPPO Reno 8 Pro VS OnePlus 10R: ओप्पो (Oppo) ने हाल ही में भारतीय मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन रेनो 8 प्रो को लॉन्च किया है. इस फोन में नया डिजाइन औप प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं. Reno 8 Pro स्मार्टफोन के इन बड़े फीचर्स में 120Hz डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा और डाइमेंसिटी 8100 मैक्स चिपसेट शामिल हैं. भारतीय मार्केट में डाइमेंसिटी 8100 चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाले कुछ और स्मार्टफोन्स भी है, जो लगभग समान कीमत में आते है. इनमें सबसे पहला नाम Oneplus 10R का है. इसके 12GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 40 हजार से अधिक है. आइये जानते हैं कौन सा फोन फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के मामले में आगे है.
डिजाइन (Design)
Reno 8 प्रो का डिजाइन थोड़ा यूनिक है. हालांकि OnePlus 10R भी दिखने में काफी अच्छा है, लेकिन Reno 8 प्रो की तुलना में डिजाइन मे थोड़ा पीछे है. फोन का डिजाइन एक व्यक्तिगत पसंद है इसलिए इसके बारे में ज्यादा कहना मुश्किल है.
बैक (Back)
बैक की बात करें तो OPPO Reno 8 प्रो में ग्लास बैक दिया गया है, वहीं वनप्लस 10R में प्लास्टिक बैक है. इसलिए रेनो 8 प्रो प्रीमियम से इन-हैंड फील मिलती है.
डिस्प्ले (Display)
दोनों ही फोन्स में 6.7-इंच का पंच-होल डिस्प्ले दी गई है, जिसमें फुल-एचडी+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है. फोन में गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है. दोनों ही स्मार्टफोन्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है.
रियर कैमरा (Rear Camera)
दोनों ही ,स्मार्टफोन्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP मेन लेंस, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP मैक्रो लेंस शामिल है. हालांकि, रेनो 8 प्रो में मैरिसिलिकॉन नामक एक डेडिकेटेड कैमरा चिप दी गई है, जो तस्वीरों को बेहतर ढंग से ऑप्टिमाइज करती है.
फ्रंट कैमरा (Front Camera)
रेनो 8 प्रो में 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है, जबकि वनप्लस 10R में 16MP का सेल्फी कैमरा है.
प्रोसेसर (Processor)
Reno 8 Pro और OnePlus 10R में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100-मैक्स प्रोसेसर मिलता है. दोनो ही फोन में LPDDR5 रैम टाइप और UFS 3.1 स्टोरेज टाइप दी गई है.
ओएस (OAS)
OPPO Reno 8 Pro और OnePlus 10R दोनो ही फोन्स एंड्रॉयड 12 ओएस के साथ आते हैं.
बैटरी (Battery)
Reno 8 Pro में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करती है. जबकि OnePlus 10R में 150W फास्ट चार्जिंग स्पीड के साथ 5,000 बैटरी मिलती है. ऐसे में, 150W फास्ट चार्जिंग स्पीड के साथ OnePlus 10R बैटरी और फास्ट चार्जिंग के मामले में आगे है.