Oppo Reno 8 Series Launched: आए दिन मार्केट में एक से बढ़कर एक स्स्मार्टफोन लॉन्च किए जा रहे हैं. ऐसे में यूजर के पास ढेरों ऑप्शन हैं. कल ही 18 जुलाई, 2022 को स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने भी भारत में Reno 8 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. रेनो 8 सीरिज के दो मॉडल हैं, जिनमें Reno 8 और Reno 8 pro शामिल है. बता दें कि रेनो 8 चीन में बेचे जाने वाले मॉडल की तरह है. वहीं,  रेनो 8 प्रो इंडिया मॉडल एक रीब्रांडेड रेनो 8 प्रो+ जैसा है. इसी के साथ Oppo ने भारत में अपना पहला टैबलेट ओप्पो पैड एयर (oppo pad air ) और ओप्पो एनको एक्स 2(oppo enco x2) वायरलेस ईयरबड भी लॉन्च किए हैं. 


Oppo Reno 8 Series की भारत में कीमत


रेनो 8 प्रो को भारत में 45,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है.  ये 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वर्जन की कीमत है. वहीं, रेनो 8 की कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए 29,999 रुपये है. रेनो 8 प्रो 19 जुलाई से और रेनो 8 25 जुलाई से फ्लिपकार्ट, ओप्पो स्टोर और मेनलाइन रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा.


Oppo Reno  8 pro के फीचर्स


ओप्पो रेनो 8 प्रो में 1080p रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले है. फोन के सेंटर में एक होल पंच कटआउट है, जिसमें 32MP का सेल्फी कैमरा है. इसमें आपको मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 मैक्स चिप मिलती है, जो 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आती है.  फोन में सॉफ्टवेयर ColorOS 12.1 है, जो Android 12 पर आधारित है.


फोटोग्राफी के लिए, रेनो 8 प्रो में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP मेन (Sony IMX766), 8MP अल्ट्रावाइड और दूसरा 2MP मैक्रो कैमरा है. आपको फोन के अंदर ओप्पो का कस्टम 6nm Mari Silicon X NPU भी मिलेगा, जो  रेनो 8 प्रो पर 4K अल्ट्रा नाइट मोड वीडियो के लिए है.  इस खास फोन में 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500mAh की बैटरी है.
   
Oppo  Reno 8 के फीचर्स


Oppo Reno 8 में 6.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 1080p रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट है. फोन के एक सिरे पर एक होल पंच कटआउट है, जिसमें 32MP का सेल्फी कैमरा है. इसमें आपको मीडियाटेक डाइमेंशन 1300 चिप मिलती है. फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलता है. फोन में ColorOS 12.1 सॉफ्टवेयर भी दिया गया है.


फोटोग्राफी के लिए, रेनो 8 में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP मेन, 2MP मोनोक्रोम और दूसरा 2MP मैक्रो कैमरा है. बैटरी और फास्ट चार्जिंग रेनो 8 प्रो+ जैसे ही है. कलर की बात करें तो रेनो 8 प्रो ग्लेज्ड ग्रीन और ग्लेज्ड ब्लैक फिनिश में आता है. वहीं रेनो 8 शिमर गोल्ड और शिमर ब्लैक कलर में आता है.


यह भी पढ़ें-


iQOO 9T: जल्द ही भारत में लॉन्च होगा यह शानदार फोन, Amazon पर हुआ लिस्ट


Smart TV: सिर्फ 30,000 रुपये में मिल रहे ये 43 इंच के स्मार्ट टीवी, दमदार फीचर्स से हैं लैस