OPPO Reno 8 Series Launch: भारत में आज Oppo pad air टैबलेट, Enco x2 ईयरबड्स और Reno 8 सीरीज फोन होंगे लॉन्च
OPPO Reno 8 Series: चीन में पहले से उपलब्ध ओप्पो पैड एयर(Oppo Pad Air) आज रेनो 8 सीरीज के साथ लॉन्च के लिए तैयार है. ओप्पो आज नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स Enco X2 को भी लॉन्च करेगी.
OPPO Reno 8 Series Launch Event: भारत में एक बड़े इवेंट में आज Oppo Reno 8 सीरीज को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने हाल ही में चीन में रेनो 8 और रेनो 8 प्रो को रिवील किया है. अब ओप्पो भारत में भी यह दो नए रेनो फोन लाने जा रही है. साथ ही कंपनी इस इवेंट में अपना पहला टैबलेट भी लॉन्च करेगी. चीन में पहले से उपलब्ध ओप्पो पैड एयर(Oppo Pad Air) आज रेनो 8 सीरीज के साथ लॉन्च के लिए तैयार है. ओप्पो आज नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स Enco X2 को भी लॉन्च करेगी.
ओप्पो रेनो 8 सीरीज (Oppo Reno 8 Series) के भारत में दो फोन रेनो 8(Reno 8) और रेनो 8 प्रो(Reno 8 Pro) लॉन्च किए जाएंगे, यह दोनों ही 5G फोन हैं. पहली बार ओप्पो के रेनो 8 फोन में कंपनी की न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट(neural processing unit) का उपयोग किया गया है, जिसे एनपीयू के नाम से जाना जाता है. वहीं, रेनो 8 प्रो बेहतर फोटोग्राफी के लिए मैरिसिलिकॉन एक्स एनपीयू(MariSilicon X NPU) का उपयोग करता है. रेनो 8 प्रो का डिजाइन भी फाइंड एक्स(Find X) रेंज से काफी मिलता है और इसकी कीमत भी इसके समान हो सकती है.
ओप्पो रेनो 8 सीरीज इवेंट
ओप्पो रेनो 8 सीरीज का लॉन्च इवेंट आज यानी 18 जुलाई को शाम 6 बजे से शुरू होगा. इवेंट के रीयल-टाइम अपडेट के लिए इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी.
ओप्पो रेनो 8 सीरीज के स्पेसिफिकेशन
रेनो 8 सीरीज की चीन में पहले से ही बिक्री की जा रही है. ऐसे में हम इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में बहुत कुछ जानते हैं. स्पेसिफिकेशंस में बदलाव को लेकर अभी तक कोई खबर नहीं है, तो हम यह मान सकते हैं कि भारत में लॉन्च होने वाले रेनो 8 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस भी इसके चीनी मॉडल के जैसे ही होंगे.
रेनो 8 प्रो(Reno 8 Pro) सीरीज का टॉप-एंड फोन है, जो मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 मैक्स चिपसेट के साथ आता है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले है. रेनो 8 प्रो में पीछे की तरफ 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जबकि सेल्फी को 32-मेगापिक्सल का शूटर क्लिक करता है. रेनो 8 प्रो 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है. 80W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी मिलती है.
दूसरी ओर, रेनो 8(Reno 8) स्पेसिफिकेशंस के मामले रेनो 8 प्रो से थोड़ा नीचे है. इसी कारण इसकी कीमत भी रेनो 8 प्रो से कम रखी जाएगी. रेनो 8 में डाइमेंशन 8100 मैक्स के बजाय मीडियाटेक डाइमेंशन 1300 चिपसेट का उपयोग किया गया है. यही चिपसेट OnePlus Nord 2T में भी मिलता है. इस फोन का डिजाइन रेनो 8 प्रो की तरह ही है, जबकि चार्जिंग स्पीड भी समान है.
यह भी पढ़ें-
iPhone 14: सीरिज के सभी मॉडल्स के प्राइस का हुआ खुलासा! 'ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मोड' भी मिलेगा
Vivo Y30 5G और Vivo Y02s जल्द होंगे लॉन्च, लीक फीचर्स को लेकर हुआ यह खुलासा