Oppo Reno 8Z 5G Price: ओप्पो लगातार मार्केट में अपने नए-नए स्मार्टफोन उतार रहा है. ओप्पो रेनो 8 सीरीज में रेनो 8 (OPPO Reno 8), ओप्पो रेनो 8 प्रो (OPPO Reno 8 Pro) और ओप्पो रेनो 8 प्रो+ (OPPO Reno 8 Pro+) शामिल हैं. हाल ही में रेनो 8 लाइट के बारे में भी अफवाह उड़ी थी, लेकिन अब एक और मॉडल को कई सर्टिफिकेशन डेटाबेस पर देखा गया है. रेनो Oppo Reno 8Z 5G को NBTC पर लिस्टेड किया गया है और इसे EU अनाउंसमेंट में भी शामिल किया गया था. NBTC डेटाबेस ने हैंडसेट के की पुष्टि की है. रेनो 8Z Android 12 बेस्ड ColorOS 12.1.1 पर चलेगा. अफवाह है कि फोन Oppo Reno 8 सीरीज का हिस्सा होगा. Oppo Reno 8Z 5G में 4500mAh की बैटरी यूनिट मिल सकती है और ये फोन 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है.


ओप्पो अपने रेनो सीरीज (OPPO Reno 8 Series) में अपने इस फोन को एड कर सकता है. हालांकि अभी तक इस फोन के लॉन्च की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कंपनी जल्दी ही इस फोन को मार्केट में उतार सकती है.


सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर दिखा Oppo Reno 8Z 5G:


ओप्पो के इस रहस्य वाले फोन OPPO Reno 8Z 5G को हाल ही में कई सर्टिफिकेशन डेटाबेस पर देखा गया है. OPPO Reno 8Z 5G को एनबीटीसी (NBTC) डेटाबेस पर लिस्ट किया गया है जहां फोन के नाम को कन्फर्म कर दिया गया है और इसका मॉडल नंबर, CPH2457 भी दिया गया है.


Oppo Reno 8Z 5G स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स:


इसमें रेनो 8 सीरीज के रेनो 8, रेनो 8 प्रो और रेनो 8 प्रो+ स्मार्टफोन के समान ही फीचर्स मिलने की उम्मीद की जा रही है, हालांकि अभी तक कयास ही लगाए जा रहा हैं लेकिन कंपनी हो सकता है इस फोन के साथ बदलाव लेकर आए. Oppo Reno 8Z 5G 4500mAh की बैटरी यूनिट होने की उम्मीद है और 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है.


एंड्रॉयड 12 ओएस बेस्ड ओप्पो के इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC (Qualcomm Snapdragon 695 SoC) प्रोसेसर दिया जा सकता है. इस फोन के 6.43-इंच के एमोलेड डिस्प्ले और 54MP के डुअल कैमरा सेटअप के साथ आने की उम्मीद है.