Oppo Reno 8Z 5G Launch: ओप्पो (Oppo) ने अपने नए स्मार्टफोन Oppo Reno 8Z 5G को लॉन्च कर दिया है. ओप्पो अब इस फोन को भारतीय बाज़ार में भी जल्द लॉन्च कर सकती है. फोन के कई फीचर्स मीडिया रिपोर्ट के जरिये लीक हो चुके हैं. इस के साथ कुछ फीचर्स लिस्ट भी किए गए हैं. Oppo Reno 8Z 5G फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें 64 MP का मेन बैक कैमरा और 2 MP का दूसरा कैमरा और 2 MP का ही तीसरा कैमरा फ़्लैश लाइट के साथ दिया गया है. इसके अलावा फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. फोन को Dawnlight Gold और Starlight Black कलर के साथ लॉन्च किया है. आइए फोन के अन्य स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में जानते हैं.
Oppo Reno 8Z 5G के Specifications
- कंपनी ने Oppo Reno 8Z 5G फोन में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर लगाया है.
- Oppo Reno 8Z 5G फोन में 6.43 इंच की स्क्रीन से Full HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिससे 2,400 x 1,080 पिक्सल पर resolution मिलेगा. इसके अलावा फोन में 60 HZ का रिफ्रेश रेट है.
- Oppo Reno 8Z 5G फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें 64 MP का मेन बैक कैमरा और 2 MP का दूसरा कैमरा और 2 MP का ही तीसरा कैमरा फ़्लैश लाइट के साथ दिया गया है. इसके अलावा फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.
- रैम और इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो Oppo Reno 8Z 5G फोन में 8 GB रैम और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसके अलावा मेमोरी कार्ड के जरिये 1 TB तक की एक्सटर्नल मेमोरी का भी विकल्प दिया गया है.
- Oppo Reno 8Z 5G स्मार्टफोन को Android 12 पर आधारित ColorOS 12.1 ओएस के साथ पेश किया गया है.
- Oppo Reno 8Z 5G में 4,500 mAh की बैटरी है. इसको चार्ज करने के लिए 33 W का फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है.
- Oppo Reno 8Z 5G एक 5G स्मार्टफोन है. इसके साथ ही यह 4G, 3G और 2G नेटवर्क पर भी काम करने में सक्षम है.
- Oppo Reno 8Z 5G फोन में डुअल सिम, 3.5 mm जैक, वाई फ़ाई, और ब्लूटूथ 5.1 जैसे सभी फीचर्स भी दिए गए हैं.
Oppo Reno 8Z 5G की कीमत
Oppo Reno 8Z 5G की कीमत भारतीय मुद्रा के अनुसार 28,600 रुपये के आसपास है. ओप्पो ने इस फोन को Dawnlight Gold और Starlight Black कलर के साथ लॉन्च किया है.
Twitter ने लॉन्च किया Location Spotlight फीचर, बिजनेस करने वालों के लिए है तोहफा
PowerVolt Router UPS: वाई-फाई राउटर के लिए पावरबैंक लॉन्च, मिलेगा 5 घंटे का बैकअप