OPPO Reno 9 और IQoo 11 सीरीज के लॉन्च से पहले ही फीचर्स लीक, जानें बैटरी से लेकर कैमरा तक सभी डिटेल्स
OPPO Reno 9 सीरीज और IQoo 11 को बहुत जल्द मार्केट में पेश किया जाएगा. लॉन्च से पहले ही दोनों के स्पेसिफिकेशंस लीक हो चुके हैं. आइए जानते हैं.
OPPO Reno 9 and IQoo 11 Series Leaks: ओप्पो पिछले कई दिनों से अपनी नई सीरीज की लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बना हुआ है. कुछ लीक रिपोर्ट से सबसे पहले सीरीज की चार्जिंग डिटेल प्राप्त हुई थी और उसके बाद स्क्रीन को लेकर जानकारी प्राप्त हुई. मगर अब लॉन्च से कुछ समय पहले ही इस सीरीज के रिटेल बॉक्स से संबंधित कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स लीक हुई हैं. इसके साथ ही iQOO कंपनी iQOO 11 सीरीज के iQOO 11 और iQOO 11 Pro पर काम कर रही है. हाल ही में दोनों स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग डिटेल सामने आई हैं. अब सीरीज के बेस मॉडल यानी iQOO 11 के स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं. अगर आप ओप्पो और iQOO के प्रोडक्ट्स को पसंद करते हैं तो यह आर्टिकल आपके ही लिए है. चलिए जानते हैं पूरी खबर..
ओप्पो रेनो 9 सीरीज के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
टिप्सटर ने रेनो 9 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के लिए बात करते हुए कहा है कि इस फोन में Qualcomm SM7325 प्रोसेसर (Snapdragon 778G) और रेनो 9 प्रो में MediaTek 6895 chip (Dimensity 8000) चिपसेट हो सकता है. कैमरा की बात करें तो रेनो 9 में 64 मेगापिक्सल का कैमरा होगा, जबकि रेनो 9 प्रो में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है. इससे पहले जो लीक रिपोर्ट सामने आई थी, उसके मुताबिक रेनो 9 सीरीज में एमोलेड पैनल (AMOLED Pannel) और 5000mAh की बैटरी (Battery) से लैस होने की संभावना है.
91Mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक ओप्पो रेनो 9 सीरीज के रिटेल बॉक्स (Retail Box) की पिक्चर लीक हो गई है, जिसमें बॉक्स के राइट साइड में 9 लिखा पाया गया है और बॉक्स के लेफ्ट में Reno लिखा है. बता दें कि पिक्चर में फोन के डिजाइन को क्लियर देखा नहीं जा सकता है.
ओप्पो रेनो 9 सीरीज की संभावित कीमत
ओप्पो रेनो 9 सीरीज को लेकर अब तक जो भी लीक रिपोर्ट्स सामने आई हैं इसके अनुसार, रेनो 9 की कीमत 30,000 से 40,000 रुपये के बीच होने की संभावना है. अगर बात करें रेनो 9 प्रो स्मार्टफोन की तो बता दें कि इसकी शुरुआती कीमत 50,000 से 60,000 रुपये के बीच हो सकती है. हालाकि कंपनी की तरफ से इस सीरीज को लेकर लॉन्चिंग, कीमत या फिर स्पेसिफिकेशन से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
iQOO 11 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स
टिप्सटर Yogesh Brar के अनुसार, iQOO 11 स्मार्टफोन में 6.78 इंच की E6 AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz हो सकता है. इस अपकमिंग हैंडसेट में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट मिल सकता है. इसके अलावा फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है. इसमें 50MP का मेन सेंसर, 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 12MP का टेलीफोटो सेंसर मिल सकता है. जबकि सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया जा सकता है.
iQOO के नए हैंडसेट में 5,000mAh की जंबो बैटरी मिल सकती है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी. इसके अलावा मोबाइल में कनेक्टिविटी के लिए WIFI, Bluetooth, GPS और USB टाईप-सी पोर्ट मिल सकता है
iQOO 11 Pro के फीचर्स
आईक्यू 11 के अलावा iQOO 11 Pro भी लॉन्च हो सकता है. कुछ समय पहले इसके फीचर्स भी ऑनलाइन लीक हुए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, अपकमिंग फोन में 6.78 इंच की E5 AMOLED स्क्रीन मिल सकती है. साथ ही, हैंडसेट में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 4,700mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 200W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट कर सकती है. इतना ही नहीं स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर भी दिया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें
5G Network in India: Jio देगा इन यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा! इस तरह होगा एक्टिवेट, पढ़ें पूरी डिटेल
Smartphone फटने की वजह बनती हैं ये 5 गलतियां, आप भूलकर भी मत करना ये काम!