Oppo Reno 9 Series: ओप्पो ने पिछले साल नवंबर के महीने में चीन की मार्केट में अपनी रेनो 9 सीरीज पेश की थी. इस सीरीज में ओप्पो ने Oppo Reno 9, Reno 9 Pro, and Reno 9 Pro+ फोन को पेश किया था. चलिए यहां तक तो बात ठीक है लेकिन डामाडोल बात यह है कि ओप्पो इस सीरीज को भारत में लॉन्च नहीं कर रहा है. इसके उलट, भारत में Oppo Reno 10 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. यह तो वही बात हो गई कि एक सीढ़ी छोड़कर दूसरी पर छलांग लगा देना. खैर, अब जब अपने यहां 10 सीरीज ही लॉन्च होगी तो आइए जानते हैं कि Oppo Reno 10 सीरीज में क्या कुछ खास दिया जाएगा.
Oppo Reno 10 के एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ओप्पो अपनी Oppo Reno 10 सीरीज भारत की मार्केट में फरवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में लॉन्च कर सकता है. खबर यह भी है कि इस सीरीज में कंपनी दो मॉडल को पेश कर सकती है, जिसमें Oppo Reno 10 Pro+ और Oppo Reno 10 शामिल हैं. भारतीय लोगो के लिए खुशखबरी यह है कि Oppo Reno 10 सीरीज कंपनी की Reno 9 सीरीज से बिलकुल अलग होगी. इस सीरीज में कई ऐसे फीचर्स दिए जा रहे हैं जो Reno 9 सीरीज में नहीं हैं.
Oppo Reno 10 की डिटेल्स
Oppo Reno 10 में फ्लैट डिस्प्ले मिल सकती है. इसके अलावा, इसके रियर साइड में कैमरा आईसलेंड दिया जा सकता है. इसमें कंपनी अपनी पुरानी सीरीज Oppo Reno 8 की तरह Marisilicon NPU भी दे सकती है.
Reno 10 Pro+ की डिटेल्स
Reno 10 Pro+ की डिस्प्ले में 120HZ का रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है. इसमें FHD+ रेजोल्यूशन मिल सकता है. फोन में MediaTek Dimensity या Snapdragon चिपसेट मिल सकता है.
यह फोन भी फरवरी में होगा लॉन्च
अफवाह है कि Samsung Galaxy S23 सीरीज को 1 फरवरी 2023 को लॉन्च किया जा रहा है. इस सीरीज में कंपनी सैमसंग गैलेक्सी S23 सैमसंग गैलेक्सी S23 Plus और सैमसंग गैलेक्सी S23 Ultra तीन डिवाइस लॉन्च कर सकती है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर मिल सकता है. सैमसंग गैलेक्सी S23 में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 120hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट, 8GB तक रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है. Galaxy S23 Ultra के 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें
Twitter पर नए फीचर्स की लगने वाली है झड़ी, अगले हफ्ते से ये सब करने को मिलेगा