बजट Smartphone खरीदने का है प्लान, तो इन ऑप्शंस के बारे में जान लीजिए
देश में स्मार्टफोन के करोड़ों यूजर्स हैं. हर साल स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां कई बजट स्मार्टफोन बाजार में उतारती हैं, जो शानदार फीचर्स से लैस होते हैं. इनकी कीमत भी कम होती है.
![बजट Smartphone खरीदने का है प्लान, तो इन ऑप्शंस के बारे में जान लीजिए Plan to buy a budget Smartphone know about these options बजट Smartphone खरीदने का है प्लान, तो इन ऑप्शंस के बारे में जान लीजिए](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/28005712/SMARTPHONE.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: हर साल टेक्नोलॉजी एडवांस हो रही है. साल 2021 में स्मार्टफोन खरीदना पहले की अपेक्षा काफी आसान और सस्ता हो गया है. आज के समय में बाजार में कई कंपनियां कम कीमत में जबरदस्त फीचर वाले स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं. इन्हें ऑनलाइन आर्डर किया जा सकता है और बाजार जाकर भी खरीदा जा सकता है. इन स्मार्टफोन्स की कीमत 10 हजार रुपए तक है और फीचर बेहद शानदार हैं. अगर आपका इन दिनों बजट स्मार्टफोन खरीदने का प्लान है, तो इन विकल्पों के बारे में जरूर जान लीजिए.
Redmi 9 Prime
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी का यह स्मार्टफोन अपनी कैटेगरी में काफी शानदार है. इस फोन में 4 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज है. 6.5 इंच की बड़ी डिस्प्ले वाला यह फोन MediaTek Hello G80 प्रोसेसर से लैस है. कैमरे की बात करें तो इसमें 13MP+8MP+5MP+2MP का रियर कैमरा सेटअप है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 5020 mAh की बैटरी दी गई है. ई-कॉमर्स साइट पर इस फोन की कीमत 9,499 रुपए है.
Samsung Galaxy M01s
कोरियन कंपनी सैमसंग के स्मार्टफोन को भारत में काफी पसंद किया जाता है. सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 3 GB रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. इसमें MediaTek | MT6762 ऑक्टा कोर प्रोसेसर है. यह फोन 6.2 इंच की डिस्प्ले और 4000 mAh की बैटरी के साथ आता है. इसमें 13MP+2MP का रियर कैमरा सेटअप और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. ई-कॉमर्स साइट पर इस फोन की कीमत 8,999 रुपए है.
Oppo A5s
ओप्पो का यह स्मार्टफोन 3 GB रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इस फोन में 6.2 इंच डिस्प्ले और MediaTek Hello P 35 प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन में 13MP+2MP का रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इस स्मार्टफोन में 4230 mAh की दमदार बैटरी दी गई है. ई-कॉमर्स साइट पर इसकी कीमत 8,999 रुपए है.
Realme C11
रियलमी भी बजट स्मार्टफोन के मामले में बेहतर कंपनी है. इसका यह स्मार्टफोन 2 GB रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इसमें 6.5 इंच की बड़ी डिस्प्ले और MediaTek Hello G35 प्रोसेसर दिया गया है. कैमरे की बात करें तो इसमें 13MP+2MP का रियर सेटअप और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इसमें 5000 mAh की बैटरी है. ई-कॉमर्स साइट पर इस स्मार्टफोन की कीमत 7,499 रुपए है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)