Poco C75 5G Review: सिर्फ ₹10 हजार के बजट में तगड़े फीचर्स, क्या आपके लिए खरीदने लायक है पोको का नया 5G फोन?
Poco C75 5G Review in Details: Poco C75 को हम पिछले दो-तीन हफ्ते से यूज कर रहे हैं. इस डिवाइस को यूज करते हुए हमारा एक्सपीरियंस कैसा रहा, हमें क्या अच्छा लगा, क्या बेहतर हो सकता था, सब बताएंगे.
Poco C75 5G Review in Hindi: दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी Poco ने इसी महीने बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस डिवाइस को Poco C75 के नाम से मार्केट में उतारा गया है. इस स्मार्टफोन की कीमत बेहद कम है, लेकिन कम कीमत में मिलने वाले इस फोन में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं. Poco C75 को हम पिछले करीब दो हफ्ते से यूज कर रहे हैं. इस डिवाइस को यूज करते हुए हमारा एक्सपीरियंस कैसा रहा, हमें क्या अच्छा लगा, क्या बेहतर हो सकता था, इस आर्टिकल में हम पूरी डिटेल्स विस्तार से बताएंगे. आइए, इस फोन की अच्छी और बुरी बातें जानते हैं.
हमें क्या अच्छा लगा
- डिस्प्ले
- कलर
- बैटरी
- साउंड क्वालिटी
हमें क्या अच्छा नहीं लगा
- टच स्क्रीन स्लो लगा
- गेमिंग के लिए बेहतर नहीं लगा
- चार्जर 18W का होता तो बढ़िया होता
- कैमरा क्वालिटी बेहतर नहीं लगी
हमारा निष्कर्ष
केवल 8,499 रुपये में आने वाले इस फोन में कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं. अगर आप इस फोन को डेली यूज के लिए लेना चाहते हैं तो कम कीमत में ये फोन बेहतर साबित हो सकता है. लेकिन अगर आप हैवी टास्क करते हैं और पूरे दिन गेम खेलने के शौकीन हैं तो हमारी सलाह है कि इस फोन को आप देख परख कर अपनी सुविधा के मुताबिक ही खरीदें.
Poco C75 5G का डिजाइन
सबसे पहले बात डिजाइन की. Poco C75 5G स्मार्टफोन में फ्लैट डिस्प्ले पैनल की पेशकश की गई है. इसमें वॉटरड्रॉप नॉच स्क्रीन देखने को मिलती है. इसके बैक पैनल पर डुअल टोन लुक और बड़ा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ नजर आता है. कम बजट में इस फोन का डिजाइन हमें बहुत अच्छा लगा.
Poco C75 5G के कलर ऑप्शनंस
किसी भी फोन को खरीदने से पहले लोग उसका कलर जरूर देखते हैं. हमें इस फोन का कलर बढ़िया लगा. कलर ऑप्शन की बात करें तो कंपनी द्वारा फोन को Enchanted Green, Aqua Blue और Silver Stardust जैसे तीन कलर में इस स्मार्टफोन को आप खरीद सकते हैं.
Poco C75 5G के स्पेसिफिकेशंस
अब बात स्पेसिफिकेशंस की. Poco C75 5G में आपको 6.88-इंच (17. 47 CM) का HD डिस्प्ले मिलता है, जिसकी ब्राइटनेस 600 निट्स और रिफ्रेश रेट 120Hz है. कुल मिलाकर कम बजट में अगर आप बड़ी डिस्प्ले तलाश रहे हैं तो ये फोन आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है.
Poco C75 5G का प्रोसेसर कैसा है?
Poco C75 5G डिवाइस में परफॉर्मेंस के लिए क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 4एस जेन 2 चिपसेट लगाया गया है. कंपनी के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को TUV ट्रिपल सर्टिफिकेशन और SGS eye care डिस्प्ले सर्टिफिकेशन भी प्राप्त है. साथ ही इसमें 8GB तक रैम भी दिया गया है.
कैमरा सेटअप कैसा है?
इस स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें 50 मेगापिक्सल Sony LYT-600 OIS के प्राइमरी कैमरा के साथ एक डुअल कैमरा सेटअप उपलब्ध कराया है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए डिवाइस में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. इसके साथ ही फोन में मल्टी फ्रेम नॉइस रिडक्शन और फॉर इन वन पिक्सल ब्लिनिंग फीचर भी प्रदान कराया गया है. इस स्मार्टफोन को 300 प्रतिशत सुपर वॉल्यूम के साथ पेश किया गया है. वहीं, डिवाइस में Dolby Atmos, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स, 3.5mm हेडफोन जैक के साथ इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी सुविधाएं भी देखने को मिलती हैं. हालांकि, इस फोन का कैमरा हमें बेहतर नहीं लगा.
बैटरी बैकअप कैसा है?
POCO C75 5G स्मार्टफोन में 10W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,160mAh की बैटरी दी गई है. फोन के चार्ज होने का समय थोड़ा स्लो नजर आया. हालांकि, डे-टू-डे वर्क के लिए ये फोन 12 से 15 घंटे तक चार्ज रह सकते है.
POCO C75 5G की कीमत कितनी है?
POCO C75 5G एक ही स्टोरेज वेरिएंट 4GB RAM + 64GB में आता है. इस फोन की कीमत 7,999 रुपये है. कंपनी का कहना है कि ये कीमत लिमिटेड टाइम पीरियड के लिए है. ये फोन तीन कलर ऑप्शन- एक्वा ब्लिस, ग्रीन और सिल्वर स्टारडस्ट में खरीदा जा सकता है. वहीं, Flipkart Axis Bank कार्ड से इसे खरीदने पर 5 प्रतिशत तक का अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा. इसके अलावा, इस फोन को आप 282 रुपये EMI में घर ला सकते हैं.