POCO ने गुरुवार को भारत में अपना अगला एफ सीरीज फोन पोको एफ4 5जी (Poco F4 5G) लॉन्च किया. पोको का ये लेटेस्ट प्रीमियम स्मार्टफोन पोको एफ4 5जी (Poco F4 5G), पोको एफ 1 (Poco F1) और पिछले साल के पोको एफ जीटी (Poco F3 GT) के बाद भारत में ब्रांड का तीसरा F सीरीज फोन है. देश में केवल दूसरा एफ सीरीज फोन है जो फ्लैगशिप क्वालकॉम 800-सीरीज चिपसेट से ऑपरेट होता है. क्या हैं इस फोन की खूबियां और कितनी है कीमत आइए जानते हैं इस जबरदस्त स्मार्ट के बारे में सब कुछ.
POCO का ये लेटेस्ट स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट से ऑपरेट होता है. इनमें 6.67-इंच 120H AMOLED डिस्प्ले है जो 30Hz, 60Hz और 120Hz के बीच स्विच कर सकता है और 360Hz टच सैंपलिंग के साथ आता है. डिस्प्ले में 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी है और यह DCI-P3 कलर सरगम को सपोर्ट करता है. फोन 6, 8 या 12GB RAM और 128 या 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ कई वेरिएंट में आता है.
POCO F4 5जी का कैमरा (POCO F4 5g Camera)
इस लेटेस्ट फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें OIS के साथ 64MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर मिलता है. पीछे की तरफ 2MP का डेप्थ सेंसर और 20MP सिंगल फ्रंट कैमरा भी मिलता है. पोको एफ4 5जी (Poco F4 5G) में 67W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 10W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. फोन में 4,500mAh की बैटरी भी मिलती है. इसके साथ ही फोन में 10 5G बैंड, डुअल स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस और हाई-रेस ऑडियो सपोर्ट, एक IR ब्लास्टर, IP53 सर्टिफिकेशन और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं.
पोको एफ4 5जी की कीमत (POCO F4 5g Price)
पोको एफ4 5जी दो कलर ऑप्शन और तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 6GB / 128GB वेरिएंट के लिए 27,999 रुपये, 8GB / 128GB वेरिएंट के लिए 29,999 रुपये और 12GB / 256GB वेरिएंट के लिए 33,999 रुपये है. पोको एफ4 5G कई ऑफर्स के साथ 27 जून से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.