POCO F4 5g Launch: बैक-टू-बैक टीजर के बाद पोको (POCO) ने आखिरकार घोषणा कर दी है कि उसका अगला एफ सीरीज स्मार्टफोन, F4 5G, 23 जून को भारत में आएगा. हैंडसेट को एक लॉन्च इवेंट के जरिए पेश किया जाएगा जिसे ब्रांड के माध्यम से लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा. इसे Redmi K40S का रीब्रांडेड वर्जन बताया जा रहा है जिसे मार्च में चीन में पेश किया गया था. पोको (POCO) ने अपनी एफ सीरीज की तरफ ध्यान खींचा है. स्मार्टफोन मेनली मिड-रेंज में एक फ्लैगशिप-लेवल अनुभव प्रदान करने पर केंद्रित है. भारतीय बाजार के साथ-साथ, पोको ए4 5जी (POCO F4 5G) वैश्विक बाजार में अपनी शुरुआत करेगा. यहां जानें इस फोन के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में.


POCO F4 5G का डिजाइन:


POCO F4 5G में मेन बेजल के साथ एक टॉप-फोकस्ड पंच-होल कट-आउट और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा. पीछे की तरफ इसमें एक एलईडी फ्लैश के साथ एक रेक्टेंगल कैमरा आइसलैंड होगा. डिवाइस में 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) ई4 एमोलेड स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, एचडीआर10+ सपोर्ट, 1,300-निट्स ऑफ पीक ब्राइटनेस और 100% डीसीआई-पी3 कलर सरगम ​​के साथ होगा.


POCO F4 5G में जबरदस्त कैमरा:


POCO F4 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसे OIS के साथ 64MP प्राइमरी लेंस भी शामिल है. इसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो स्नैपर भी मिलेगा. सेल्फी के लिए इसमें 20MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा हो सकता है.


डिवाइस में बिल्ट-इन लिक्विड कूलिंग:


POCO F4 5G स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट से 12GB तक रैम, 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज और लिक्विडकूल 2.0 तकनीक से थ्रॉटल-फ्री परफॉर्मेंस देने के लिए पावर देगा. हैंडसेट के टॉप पर MIUI 13 के साथ Android 12 को बूट करने की संभावना है. ये 67W फास्ट-चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 4,520mAh की बैटरी पैक कर सकता है.


POCO F4 5G की कीमत:


भारत में POCO F4 5G की कीमत और उपलब्धता का खुलासा इसके लॉन्च के समय किया जाएगा. हालांकि, अफवाहों के मुताबिक, 26,999 रुपये से शुरू हो सकता है. हैंडसेट को फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा.


Samsung का यह New Refrigerator कम करेगा आपका बिजली बिल, इसमें है दही जमाने का बढ़िया जुगाड़


Apple MacBook Pro : 17 जून से शुरू हो रही Apple MacBook Pro की प्री-बुकिंग, जानें M2 चिप वाले इस लैपटॉप की खासियत