Poco C40 Launch : Poco ने लॉन्च किया 6000mAh की दमदार बैटरी के साथ अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन
Poco C40 में 6000mAh की दमदार बैटरी है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. कहा जा रहा है यह पोको का अब तक का सबसे सस्ता फोन है. यहां जानें इसकी कीमत और फीचर्स.
![Poco C40 Launch : Poco ने लॉन्च किया 6000mAh की दमदार बैटरी के साथ अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन Poco launched its cheapest smartphone with a powerful battery of 6000mAh Poco C40 Launch : Poco ने लॉन्च किया 6000mAh की दमदार बैटरी के साथ अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/17/9cb7f930d3ce23c47924d915378f5701_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Poco C40 Launch : पोको के द्वारा लॉन्च किए गए नए ब्रांड न्यू फोन का नाम.Poco C40 है. कहा जा रहा है यह poco का अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च किया गया है, हालांकि फिलहाल भारतीय बाजार में इसकी लॉन्चिंग से जुड़ी कोई सूचना सामने नहीं आई है. Poco C40 की सबसे खास बात यह है कि इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है और इसकी कीमत 12 हजार रुपये से भी कम है.
Poco C40 के फीचर्स
- Poco C40 में आपको MIUI 13 के साथ एंड्रॉयड 11 मिलता है.
- पोको के इस फोन में 6.71 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिस पर प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास दिया गया है.
- फोन में JLQ JR510 प्रोसेसर है जो कि एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है. इसे 11nm प्रोसेस पर तैयार किया गया है.
- फोन में ग्राफिक्स के लिए Mali-G52 GPU और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है.
- Poco C40 में दो रियर कैमरे दिए गए हैं, जिनमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.2 है. दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है जिसके साथ आपको अपर्चर f/2.4 मिलता है.
- फ्रंट कैमरा की बात करें, तो इसमें सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.2 है.
- बैटरी के मामले में यह फोन शानदार है. Poco C40 में 6000mAh की बैटरी दी जा रही है, जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग दी गई है.
- कनेक्टिविटी के लिए आपको पोको के इस फोन में डुअल बैंड वाई-फाई, GPS, USB टाईप-सी पोर्ट के साथ ब्लूटूथ v5 मिलता है.
- वाटर रेसिस्टेंट के लिए फोन को IP52 की रेटिंग मिली है.
- Poco C40 को कोरल ग्रीन, पोको येल्लो और पावर ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है.
- फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक का ऑप्शन भी दिया गया है.
Poco C40 की कीमत
Poco C40 की कीमत के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन वियतनाम की एक साइट पर इसे 3,490,000 वियतनामी डोंग यानी करीब 11,750 रुपये के साथ लिस्ट किया गया है. इसी से अनुमान लगाया जा रहा है कि यदि भारत में यह फोन लॉन्च होता है, तो इसकी कीमत काफी कम होगी.
Hyundai Venue Facelift: 6 एयरबैग की सेफ्टी के साथ आ रही हुंडई की ये कार, यहां जाने कीमत और फीचर्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)