Poco M5 की लॉन्चिंग का खुलासा, कम कीमत में शानदार कैमरे के साथ मिलेगा इतना कुछ
Poco M5 में ऑक्टाकोर मीडियाटेक Helio G95 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी की LPDDR4X रैम तथा 128 जीबी की UFS 2.2 स्टोरेज देखने को मिलेगी.
Poco M5 Launch Date: पोको (Poco) ने सोमवार को अपने नए स्मार्टफोन Poco M5 को लॉन्च करने की घोषणा की. कंपनी ने कहा कि Poco M5 को आने वाले 5 सितंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च होने से पहले ही इस फोन के कई स्पेसिफिकेशन भी मार्केट में लीक हो रहे हैं. इन लीक्स के अनुसार फोन में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इसी के साथ अगर बैटरी की बात की जाए तो फोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा रहा है. POCO M5 फोन को 4G कनेक्टिविटी और एंड्रॉयड 12 के साथ पेश किया जाएगा. आइए इस फोन के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
ये हैं Poco M5 के संभावित स्पेसिफिकेशन
- Poco M5 फोन में 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले मिलेगी.
- Poco M5 फोन में ऑक्टाकोर मीडियाटेक Helio G95 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी की LPDDR4X रैम तथा 128 जीबी की UFS 2.2 स्टोरेज देखने को मिलेगी.
- POCO M5 फोन को 4G कनेक्टिविटी और एंड्रॉयड 12 के साथ पेश किया जाएगा.
- Poco M5 फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जो 64 मेगापिक्सल प्रायमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस से लेस होगा.
- POCO M5 में सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है.
- Poco M5 फोन में 5,000mAh की बैटरी और 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जा सकता है.
- Poco M5 में डुअल बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ v5 का सपोर्ट दिया जा सकता है.
यह हो सकती है Poco M5 की संभावित कीमत
मार्केट में चल रही लीक्स के अनुसार कम्पनी Poco M5 को भारत में 15,000 रुपये से कम कीमत पर पेश किया जा सकता है. हालांकि अभी फोन की कीमत को लेकर कंपनी ने कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है.
WhatsApp पर पेश हुआ JioMart, अब चैट में ही कर पाएंगे जरूरी सामान की शॉपिंग