Poco M5 Series: स्मार्टफोन ब्रांड पोको (Poco) जल्द ही भारतीय बाज़ार में अपनी Poco M5 सीरीज स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है. BIS वेबसाइट के मुताबिक, इस फोन सीरीज में दो स्मार्टफोन Poco M5 और Poco M5s पेश किए जाएंगे. Poco M5s फोन Redmi Note 10S का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है. यह फोन भारत में पिछले साल मई में लॉन्च हुआ था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Poco M5 में एंड्रॉयड 12 पर आधारित MIUI 13 दिया जाएगा. इसके अलावा इस फोन में 2.4GHz और 5GHz के डुअल बैंड Wi-Fi का सपोर्ट भी दिया जा सकता है. आइए इन फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.


Poco M5s के संभावित Specifications



  • Poco M5s तीन स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च हो सकता है. Poco M5s को 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में माक्रेट में उतारा जा सकता है.

  • Poco M5s फोन को सिंगल ब्लू कलर में लॉन्च किया जा सकता है. 

  • Poco M5s में 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिल सकती है, जो 1,080x2,400 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 1,110 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आ सकती है.

  • Poco M5s फोन की डिस्प्ले में SGS लॉ ब्लू लाइट सर्टिफिकेट और कोर्निंग गोरिल्ला ग्ला 3 का प्रोटेक्शन दिया जा सकता है.

  • Poco M5s में ऑक्टाकोर मीडियाटेक Helio G95 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी की LPDDR4X रैम और 128 जीबी की UFS 2.2 स्टोरेज दी जा सकती है.

  • Poco M5s फोन में क्वाड कैमरा सेटअप मिल सकता है, जो 64 मेगापिक्सल प्रायमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस से के साथ आ सकता है.

  • Poco M5s फोन में सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है.

  • Poco M5s फोन में 5,000mAh की बैटरी और 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल सकता है.

  • सिक्योरिटी के लिए Poco M5s फोन में साइड माउंडेट फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है.