Poco M7 Pro 5G Launched: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको ने आज अपना बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. दरअसल, कंपनी ने Poco M7 Pro 5G को आज लॉन्च किया है. इसके साथ ही कंपनी ने Poco C75 को भी लॉन्च किया है. यह दोनों ही स्मार्टफोन बजट रेंज में उतारे गए हैं. इसके साथ ही इसमें कई शानदार फीचर्स भी मौजूद हैं. आइए जानते हैं स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में.
Poco M7 Pro 5G Specifications
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Poco M7 Pro 5G में 6.67 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है. ये डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. साथ ही डिस्प्ले के लिए कंपनी ने Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है. इतना ही नहीं, कंपनी के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को TUV ट्रिपल सर्टिफिकेशन और SGS eye care डिस्प्ले सर्टिफिकेशन भी प्राप्त है. ये फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 अल्ट्रा प्रोसेसर से लैस है. साथ ही इसमें 16GB तक रैम भी दिया गया है.
कैमरा सेटअप
इस स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें 50 मेगापिक्सल Sony LYT-600 OIS के प्राइमरी कैमरा के साथ एक डुअल कैमरा सेटअप उपलब्ध कराया है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए डिवाइस में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. इसके साथ ही फोन में मल्टी फ्रेम नॉइस रिडक्शन और फॉर इन वन पिक्सल ब्लिनिंग फीचर भी प्रदान कराया गया है. इस स्मार्टफोन को 300 प्रतिशत सुपर वॉल्यूम के साथ पेश किया गया है. वहीं, डिवाइस में Dolby Atmos, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स, 3.5mm हेडफोन जैक के साथ इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी सुविधाएं भी देखने को मिल जाएगी.
कितनी है कीमत
Poco M7 Pro 5G की कीमतों की बात करें तो इस फोन की शुरूआती कीमत 13999 रुपये रखी गई है. इस स्मार्टफोन को आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट से भी खरीद सकते हैं. फोन के 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 13999 रूपए है. वहीं इसके 8GB+255GB वेरिएंट की कीमत 15999 रूपए रखी गई है.
POCO C75 5G भी हुआ लॉन्च
कंपनी ने POCO C75 5G को भी मार्केट में लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने स्नैपड्रैगन 4s Gen 2 चिपसेट प्रोसेसर दिया हुआ है. साथ ही ये फोन 8GB तक रैम के साथ आया है. फोन की स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया भी जा सकता है. इस फोन में 6.88 इंच का HD+ डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है. ये डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है.
कैमरा सेटअप
इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो POCO C75 5G में 50MP का प्राइमरी कैमरा उपलब्ध कराया है. साथ ही फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया हुआ है. पावर के लिए स्मार्टफोन में 5,160mAh की दमदार बैटरी प्रदान कराई है. ये बैटरी 18W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. POCO C75 5G Android 14 पर बेस्ड Xiaomi के HyperOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है.
इस स्मार्टफोन के 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 7999 रूपए रखी गई है.
यह भी पढ़ें:
सिर्फ ₹449 में मिल रहा 3300GB डेटा और अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, इस कंपनी के ऑफर ने मचाई तबाही