POCO X4 GT: आ गया 144Hz रिफ्रेश रेट वाला फोन, 64MP कैमरा और 5080 mAh की बैटरी भी मिलेगी, जानें कीमत
POCO X4 GT: पोको के नए स्मार्टफोन पोको एक्स4 जीटी के लॉन्च के बाद से ही इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के लोग दीवाने हो रहे हैं. क्या आप जानते हैं इसकी खासियत के बारे में? अगर नहीं तो यहां जानें.
POCO X4 GT Price In India: पोको एक्स4 जीटी (POCO X4 GT) को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है. ये स्मार्टफोन को रेडमी नोट 11टी प्रो (Redmi Note 11T Pro) का रीब्रांडेड वर्जन बताया जा रहा है, जो फिलहाल सिर्फ चीन में उपलब्ध है. स्मार्टफोन मीडियाटेक चिपसेट (MediaTek Chipset), हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और बेहद तेजी से चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. कंपनी ने इस प्रोडक्ट को लग्जरी मिड-रेंज स्मार्टफोन (Mid-range Smartphone) के तौर पर पेश किया है. यहां जानें इस जबरदस्त स्मार्टफोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस.
POCO X4 GT 6.6-इंच IPS LCD पैनल से लैस है जिसमें फुल एचडी+ 1080 x 2400 पिक्सल का रिजॉल्यूशन भी मिलता है. स्मार्टफोन के डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी मिलता है, इसके साथ ही डिवाइस में 144Hz रिफ्रेश रेट और 650nits ब्राइटनेस की सुविधा भी है. डिस्प्ले के 1 बिलियन कलर ऑप्शन, डीसी डिमिंग और डॉल्बी विजन सर्टिफिकेशन इसकी सबसे बेहतरीन खासियतें हैं.
पोको एक्स4 जीटी प्रोसेसर (Poco X4 GT Processor)
फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 चिपसेट है जिसे माली -610 एमसी 6 जीपीयू के साथ एड किया गया है. पोको के इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिलती है. स्मार्टफोन थर्मल मैनेज करने के लिए हाई लिक्विड-कूल टेक्नीक 2.0 का उपयोग करता है, जिसमें को कम करने के लिए ग्रेफाइट शीट की सात परतें होती हैं.
पोको एक्स4 जीटी कैमरा (Poco X4 GT Camera)
कैमरा स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो स्मार्टफोन में 64MP सैमसंग ISOCELL GW1 प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, सेकेंडरी 2MP मैक्रो कैमरा और 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस मिलता है.
पोको एक्स4 जीटी बैटरी (Poco X4 GT Battery)
पोको एक्स4 जीटी में 5,080mAh की बैटरी यूनिट है जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी ने दावा किया है कि फोन को सिर्फ 46 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है. डिवाइस में 3.5 मिमी हेडफोन सॉकेट, ट्विन स्टीरियो स्पीकर, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, हैप्टिक्स के लिए एक एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर और हाई-रेस ऑडियो सर्टिफिकेशन भी है.
पोको एक्स4 जीटी की कीमत (POCO X4 GT Price)
8GB+ 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए डिवाइस की कीमत 299 यूरो (करीब 24,710 रुपये) रखी गई है, जबकि 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 349 यूरो (करीब 28,842 रुपये) है। यह डिवाइस 27 जून से कुछ यूरोपीय देशों में Amazon, AliExpress, Lazada, Allegro, और Poco Store सहित विभिन्न ऑनलाइन खुदरा विक्रेताओं के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.