Apple ने नए MacBook Pro को पावरफुल प्रोसेसर के साथ किया लॉन्च, भारत में प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू, जानें कीमत और फीचर्स
M2 MacBook Pro: एपल ने अपना नया मैकबुक प्रो एक स्ट्रॉन्ग प्रोसेसर के लॉन्च किया है. पावरफुल प्रोसेसर के साथ इसमें और क्या-क्या नए फीचर्स मिलेंगे, साथ ही क्या होगी कीमत, जाननें के लिए पढ़ते रहें.
Apple का नया मैकबुक प्रो (MacBook Pro) अब भारत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. इस महीने की शुरुआत में WWDC 2022 में लैपटॉप की अनवीलिंग हुई थी. इसमें बिल्कुल नया M2 प्रोसेसर दिया गया है. ऐप्पल ने मैकबुक प्रो में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं, लेकिन लैपटॉप की प्रोसेसिंग पावर में सुधार किया है. ऐप्पल (Apple) का दावा है कि M2 MacBook Pro कुछ ऐप्स पर M1 MacBook Pro ओल्ड जनरेशन के M1 से लगभग 40 प्रतिशत तेज है. इसके अलावा इसमें अब 10 कोर का सीपीयू है. तो आइए आपको बताते हैं कि नए मैकबुक प्रो में क्या बदलाव किए गए हैं और इसकी कीमत क्या है.
M1 MacBook Pro, M2 MacBook Pro से कितना अलग है?
Apple का दावा है कि M2 MacBook Pro कुछ ऐप्स पर M1 MacBook Pro ओल्ड जनरेशन के M1 से लगभग 40 प्रतिशत तेज है. एम2 मैकबुक प्रो पर गेमिंग परफॉर्मेंस भी 40 फीसदी तेज है. 13 इंच का मैकबुक प्रो अब एम2 प्रोसेसर के साथ आता है, जो नेक्स्ट जनरेशन के 8-कोर सीपीयू से ऑपरेट होता है. इसमें Apple का नेक्स्ट जेनरेशन CPU भी है. इसमें अब 10 कोर का सीपीयू है, जो एम1 से दो कोर ज्यादा है.
M2 MacBook Pro के डिस्प्ले स्पेसिफिकेशंस:
एम2 मैकबुक प्रो में आईपीएस तकनीक के साथ 13.3 इंच का एलईडी बैकलिट डिस्प्ले है. यह डिस्प्ले 500 निट्स ब्राइटनेस और 2560×1600 पिक्सल रेजोल्यूशन देता है. एम2 मैकबुक प्रो मैकओएस मोंटेरे के साथ आता है. हालांकि, इस साल के आखिर में यूजर्स इसे macOS वेंचुरा में अपग्रेड कर पाएंगे.
एम2 मैकबुक प्रो बैटरी लाइफ:
ऐपल का दावा है कि मैकबुक प्रो 20 घंटे तक की बैटरी लाइफ देता है. इसके अलावा Apple ने M2 MacBook Pro में TouchBar को वापस लाया है. इसे 2021 में लॉन्च किया गया था. यह सुरक्षा और सर्टिफिकेशन को आसान बनाता है.
M2 मैकबुक प्रो की कीमत:
M2 MacBook Pro को 24GB RAM तक कस्टमाइज किया जा सकता है और इसे 2TB SSD के साथ फिट किया जा सकता है. Apple का लेटेस्ट MacBook Pro 1,29,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आता है. वहीं, छात्रों के लिए मैकबुक प्रो की कीमत 1,19,900 रुपये से शुरू होती है. ग्राहक इसे Apple ऑनलाइन स्टोर और Apple ऑथोराइज्ड रिसेलर के जरिए ऑर्डर कर सकते हैं. M2 MacBook Pro के 24 जून से उपलब्ध होने की उम्मीद है.