iPhone 14 Series Glitch: आईफोन 14 सीरीज (iPhone 14 series) की लॉन्चिंग सितंबर की शुरुआत में की गई थी. इस सीरीज में दो रेगुलर मॉडल iPhone 14 और iPhone 14 Plus पेश किए गए थे, जबकि प्रो मॉडल के तहत दो आईफोन iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max लॉन्च हुए थे. इन दोनों प्रो मॉडल में एपल ने नया नॉच फीचर दिया है जिसे डायनेमिक आईलैंड (Dynamic Island) नाम से पुकारा जाता है. इसके अलावा प्रो मॉडल में पहली बार एपल ने 48 मेगापिक्सल कैमरे की सुविधा दी है.
लॉन्च होने के बाद से ही आईफोन 14 विवादों में घिरा हुआ है. आईफोन 14 प्रो (iPhone 14 Pro) और आईफोन 14 प्रो मैक्स (iPhone 14 Pro Max) के यूजर्स की तरफ से लगातार शिकायत मिल रही हैं. किसी यूजर को कैमरे के साथ दिक्कत आ रही है तो किसी को 5G कनेक्टिविटी में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. आइए उन समस्याओं की लिस्ट पर नज़र डालते हैं, जो अभी तक iPhone 14 सीरीज के फोन के साथ हुई हैं.
कैमरा
आईफोन 14 प्रो (iPhone 14 Pro) और आईफोन 14 प्रो मैक्स के साथ सबसे पहले कैमरे की दिक्कत सामने आई थी, जो अभी भी चल रही है. एपल ने कहा था कि एक अपडेट के बाद यह फिक्स हो जाएगा, लेकिन अभी तक समस्या ज्यों की त्यों है. यूजर्स शिकायत कर रहे है कि कैमरे का ऑटोफोकस और OIS सिस्टम अच्छे से काम नहीं कर पा रहा है. इसके साथ ही, थर्ड पार्टी एप्स जैसे इंस्टाग्राम (Instagram) और टिकटोक (TikTok) के साथ भी कैमरा दिक्कत कर रहा है. लोगों का यह भी कहना है कि ओपन करने के दौरान कैमरा स्लो रहता है.
5जी सिग्नल
आईफोन 14 प्रो (iPhone 14 Pro) और आईफोन 14 प्रो मैक्स के साथ यूजर्स को 5G नेटवर्क में भी दिक्कत आ रही है. खबर है कि जिन अमेरिकी यूजर्स ने आईफोन 14 प्रो खरीदा है उन्हें कनेक्टिविटी की समस्या आ रही है. उन्हें 5जी की अच्छी परफॉरमेंस नहीं मिल पा रही है. कम्पनी ने इस समस्या पर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है.
चार्जिंग के समय फोन री-स्टॉर्ट होना
आईफोन 14 प्रो सीरीज (iPhone 14 Pro Series) को लेकर यूजर्स की यह भी शिकायत है कि चार्जिंग के दौरान फोन अपने आप री-स्टार्ट हो जाता है. यह दिक्कत MagSafe और वायर चार्जिंग दोनों के साथ आ रही है.
Instagram Notes Feature: इंस्टाग्राम ने लॉन्च किया एक और शानदार फीचर 'नोट्स', देखें इसकी खासियत
Upcoming Smartphones in October: अक्टूबर में लॉन्च हो सकते हैं ये स्मार्टफोन, देखें लिस्ट