रियलमी के बजट स्मार्टफोन Realme C31 की भारत में आज दोपहर 12 बजे (दोपहर) से बिक्री शुरू है. स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था. इसमें Unisoc प्रोसेसर, 5,000mAh की बैटरी, ट्रिपल रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं. फोन की कीमत 9000 रुपये से भी कम है. इसका मुकाबला Poco C31, Redmi 9i Sport, और Micromax IN 2B जैसे फोन्स के साथ है. आइए एक नजर डालते हैं Realme C31 की कीमत और फीचर्स पर.
रियलमी सी31 की कीमत और ऑफर्स
Realme C31 स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है. इसके बेस वेरिएंट 3GB RAM + 32GB स्टोरेज की कीमत 8,999 रुपये है. इसी तरह 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है. फोन दो कलर ऑप्शन-डार्क ग्रीन और लाइट सिल्वर में आता है. इसे Flipkart और कंपनी की वेबसाइट के अलावा ऑफलाइन रिटेलर पर बेचा जाएगा. ऑफर के रूप में HDFC क्रेडिट व डेबिट कार्ड और SBI डेबिट कार्ड धारकों को 3GB वेरिएंट पर 500 रुपये और 4GB वेरिएंट पर 1000 रुपये की छूट मिल रही है.
रियलमी सी31 के स्पेसिफिकेशंस
Realme C31 स्मार्टफोन में 6.52-इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टफोन में 4GB तक की रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ Unisoc T612 प्रोसेसर मिलता है. इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. कंपनी का कहना है कि यह अपने प्राइस सेगमेंट में सबसे हल्का और पतला स्मार्टफोन है. खास बात है कि इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.
इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और तीसरा मोनोक्रोम सेंसर शामिल है. फ्रंट में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच वाला 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. Realme C31 स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 45 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम देती है.
यह भी पढ़ें: ₹2500 से कम में 5 सस्ती स्मार्टवॉच, धड़कन-बुखार सब बताएगी, भीगकर भी नहीं होगी खराब
यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन के 4 रियर कैमरा कैसे करते हैं काम, हर लेंस होता है अपने आप में खास