Realme C33 Launch Date: Realme अपना Realme C33 स्मार्टफोन भारत में 6 सितंबर को लॉन्च करने जा रही है. इस स्मार्टफोन की काफी सारी जानकारियां लीक हो रही थी, लेकिन लॉन्च डेट का अभी तक खुलासा नहीं हुआ था. अब आखिरकार रियलमी ने अपने इस अपकमिंग फोन की ऑफिशियल लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है. Realme C33 को 6 सितंबर के दिन भारत में पेश किया जाने वाला है. चीनी स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने इस बात का ऐलान किया है कि 6 सितंबर को दोपहर 12 बजे रियलमी सी33 भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा. इतना ही नहीं , कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन का एक डेडीकेटेड लैंडिंग पेज भी रियलमी इंडिया की वेबसाइट पर लाइव कर दिया है. बता दें, रियलमी ने अपने इस स्मार्टफोन के लिए टैगलाइन – ' नए जमाने का एंटरटेनमेंट' रखी है.


Realme C33 Camera


रियलमी वेबसाइट पर Realme C33 फोन के लैंडिंग पेज को देखकर पता चलता है कि यह फोन तीन कलर ऑप्शन्स में पेश किया जा सकता है. Realme C33 डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का हो सकता है. 


Realme C33 Battery


Realme C33 फोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जिसके लिए कंपनी ने दावा किया है कि यह 37 दिनों का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम होगी. इसके अलावा फोन में अल्ट्रा सेविंग मोड भी दिया जा सकता है.


Realme ने कन्फर्म किए ये फीचर्स


रियलमी ने कंफर्म किया है कि फोन का वजन 187 ग्राम होगा, और यह 8.3mm स्लिम होगा. इसके अलावा, इस स्मार्टफोन के बारे में अधिक जानकारी आने वाले कुछ दिनों में सामने आ सकती है.


टिप्सटर ने बताए ये फीचर्स


टिप्स्टर की पुरानी रिपोर्ट्स के अनुसार, Realme C33 को Sandy Gold, Aqua Blue, और Night Sea कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है. इसे तीन स्टोरेज वेरिएंट्स 3GB RAM + 32GB, 4GB RAM + 64GB और 4GB RAM + 128GB में पेश किए जाने की उम्मीद है.


Realme C33 Price


Realme C33 की कीमत भारत में करीब 14,000 रुपये से शुरू हो सकती है. हाल में पेश हुए Realme C35 की कीमत 11,999 से शुरू होती है, जिसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन से आसानी से खरीद सकते हैं. यह फोन भी Unisoc प्रोसेसर, IPS LCD पैनल और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स से लैस है.


Vivo के इन स्मार्टफोन पर मिल रहा 4,000 तक का डिस्काउंट और कैशबैक, हाथ से न जानें दें ये मौका


Oppo A57e भारत में हुआ लॉन्च, केवल 13999 की कीमत में मिलेगी 33W फास्ट चार्जिंग