Realme GT 2 Master Explorer Edition Launched: Realme ने आखिरकार Realme GT 2 Master Explorer Edition को चीन में लॉन्च कर दिया है. यह फोन ब्राउन, ब्लैक और व्हाइट कलर में बाज़ार में लॉन्च हुआ है. बता दें, यह स्मार्टफोन कंपनी के पिछले Realme GT Master Explorer Edition का दूसरा एडिशन है. कम्पनी अपनी GT series में Realme GT 2 और Realme GT 2 Pro को पहले ही पेश कर चुकी है. यहां हम आपको इस शानदार स्मार्टफोन के खास फीचर्स और कीमत के बारे में बता रहे हैं.
Realme GT 2 Master Explorer Edition के Specifications
- कंपनी ने Realme GT 2 Master Explorer Edition फोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 का ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया है.
- Realme GT 2 Master Explorer Edition फोन की 6.7 इंच की स्क्रीन से 1080 x 2412 पिक्सेल के resolution पर Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इसके साथ ही इसमें 120 HZ का रिफ्रेश रेट भी है.
- Realme GT 2 Master Explorer Edition स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 MP का मेन रियर कैमरा, 50 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, और 2 MP का एक अन्य कैमरा फ़्लैश लाइट के साथ दिया गया है. वहीं, फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा है.
- Realme GT 2 Master Explorer Edition फोन के 3 वेरिएंट लॉन्च हुए हैं. इनमें 8 GB रैम + 128 GB इंटरनल स्टोरेज, 8 GB रैम + 256 GB इंटरनल स्टोरेज और 12 GB रैम + 256 GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट शामिल हैं.
- Realme GT 2 Master Explorer Edition फोन Android 12 पर आधारित Realme UI 3.0 पर चलता है.
- Realme GT 2 Master Explorer Edition में 5,000 MAH की बैटरी है. इसके साथ ही इसमें 100 W की फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.
- Realme का यह स्मार्टफोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है.
Realme GT 2 Master Explorer Edition के Price
- Realme GT 2 Master Explorer Edition फोन के 8 GB रैम के साथ 128 GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 3,499 भारतीय मुद्रा में करीब 41,378 रुपये रखी गई है.
- इसके 8 GB रैम के साथ 256 GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 3,799 भारतीय मुद्रा में लगभग 44,925 रुपये है.
- वहीं, इसके 12 GB रैम के साथ 256 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,999 भारतीय मुद्रा में लगभग 47,290 रुपये है.
Explainer: Toll Fraud मैलवेयर कैसे काम करता है? जानिए मैलवेयर से बचने का क्या है तरीका