अक्टूबर 2021 में लॉन्च हुए Realme GT Neo 2 स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका है. ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर यह फोन 9000 रुपये की छूट पर बिक रहा है. फोन में 65W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं, जिसके चलते यह मात्र 36 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाता है. इस फोन का मुकाबला iQoo 7, Mi 11x, और OnePlus 9R जैसे डिवाइसेस के साथ रहता है.
रियलमी जीटी नियो 2 पर Flipkart Offer
यह फोन दो स्टोरेज में आता है. इसके 8GB + 128GB स्टोरेज विकल्प की कीमत 31,999 रुपये और 12GB + 256GB स्टोरेज विकल्प की कीमत 35,999 रुपये है. हालांकि फ्लिपकार्ट पर इसे आप 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर ले सकते हैं. दरअसल, फ्लिपकार्ट HDFC बैंक क्रेडिट व डेबिट कार्ड पर 3000 रुपये का इस्टेंट डिस्काउंट दे रहा है. इसके अलावा, डेबिट व क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल पर 6000 रुपये की छूट अलग से मिल रही है.
इस तरह कुल छूट 9000 रुपये की हो जाती है. खास बात है कि इस डिस्काउंट का लाभ दोनों वेरिएंट्स पर लिया जा सकता है. बाकी प्लेटफॉर्म्स की बात करें तो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर यह डिवाइस 31,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर ही मिलेगा. जबकि अमेजन इंडिया पर इसकी शुरुआती कीमत 31,739 रुपये है.
जबरदस्त हैं फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो Realme GT Neo 2 स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.62 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 64MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
यह भी पढ़ें: Photoshop का झंझट खत्म, ये 5 फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर हैं बिल्कुल Free, डाउनलोड की भी जरूरत नहीं
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर Block होने के बाद भी ऐसे भेजें मैसेज, चुपके से जान लीजिए यह Secret ट्रिक