Realme GT Neo 3 Naruto Edition: रियलमी ब्रांड अपना न्यू एनीमे स्मार्टफोन के साथ मार्केट में उतरने की तैयारी कर रहा है. पिछले कुछ समय से एनीमे स्पेशल एडिशन डिवाइज के भारत में लॉन्च की चर्चा तेज हो गई है. ब्रांड का GT Neo 2 Smartphone एक लिमिटेड ड्रैगन बॉल एडिशन के साथ आया था. अब कंपनी ने एक और एनीमे-एडिशन फोन का खुलासा किया है. Realme GT Neo Naruto Edition स्मार्टफोन नारुतो सीरीज (Naruto Series) पर बेस्ड है.
रियलमी (Realme) ने इस साल मार्च में चाइना में GT Neo 3 स्मार्टफोन लॉन्च किया था. कंपनी ने अब अपने फास्ट-चार्जिंग स्मार्टफोन (Fast-charging Smartphone) का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है. ब्रांड ने चीन में स्मार्टफोन का एक सीमित एडिशन लॉन्च किया है.
इस एडिशन में क्या-क्या मिलेगा?
रियलमी (Realme) ने इस एडिशन में अन्य थीम वाली गुडीज को भी शामिल किया है, जिसमें एक साफ-सुथरा दिखने वाला नारुतो-थीम वाला केस (Naruto-themed Case), एक ब्लैक और ऑरेंज चार्जिंग एडॉप्टर और इसके साथ एक ब्लैक यूएसबी टाइप-सी से टाइप-सी केबल शामिल है. इसके अतिरिक्त, नारुतो-थीम वाला सिम-इजेक्टर पिन और 10,000mAh का पावर बैंक भी है.
Realme GT Neo 3 के फीचर्स और स्पेसिफेकेशन
Realme GT Neo 3 (150W फास्ट चार्जिंग वैरिएंट) है. इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 चिप शामिल है. 120Hz HDR10+ के साथ 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले और एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में 12GB रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज भी होगी. कैमरों की बात करें तो 50MP का मेन कैमेरा, 8MP का अल्ट्रावाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा भी मिलेगा. साथ ही 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है. अन्य विशेषताओं में स्टीरियो स्पीकर, एनएफसी, 4500mAh बैटरी और टाइप-सी यूएसबी 2.0 पोर्ट शामिल हैं.
Realme GT Neo 3 की कीमत:
Realme GT Neo 3 Naruto वैरिएंट सिंगल 12GB रैम / 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए लगभग 32,274 रुपये कीमत के साथ आता है. चीन में खुली बिक्री 31 मई से शुरू होगी, लेकिन रियलमी ने अभी तक भारत में लॉन्च की घोषणा की घोषणा नहीं की है.