Realme GT Neo 3T Coming Soon: इस महीने की शुरुआत में Realme India के CEO माधव शेठ (Madhav Sheth) ने एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि Realme GT Neo 3T अगस्त में भारत में डेब्यू करने जा रहा है. बता दें, Realme 9i के लॉन्च की लाइव स्ट्रीम चल रही थी. उसी के अंत में ब्रांड ने आने वाले स्मार्टफोन को टीज किया. वहीं, Realme GT Neo 3T के भारत में लॉन्च होने की अफवाह जून से ही चल रही है. दो महीने हो चुके हैं, लेकिन अब भी कंपनी ने सिर्फ फोन के आने की बात कही है, लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है. Realme GT Neo 3T को जून की शुरुआत में इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था. यह हैंडसेट में चीन में बेचे जाने वाले Realme Q5 Pro का रीब्रांडेड कहा जा रहा है.
Realme GT Neo 3T के संभावित Specifications
- Realme GT Neo 3T 6.62-इंच FHD + 120Hz AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है.
- Realme GT Neo 3T में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 SoC मिल सकता है. इसके साथ ही फोन में LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज दिया जा सकता है.
- Realme GT Neo 3T को Android 12 के साथ पेश किया जा सकता है.
- Realme GT Neo 3T में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
- कैमरा की बात करें तो Realme GT Neo 3T में 64MP (वाइड) + 8MP (अल्ट्रा-वाइड) + 2MP (2MP) के साथ ट्रिपल कैमरा सिस्टम मिल सकता है.
- सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए Realme GT Neo 3T में 16MP सेल्फी कैमरा मिल सकता है.
- Realme GT Neo 3T डुअल स्टीरियो स्पीकर, इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा मिल सकती है.
- कनेक्टिविटी की बात करें तो Realme GT Neo 3T में 5G, वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी, और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया जा सकता है.
- Realme GT Neo 3T को 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया जा सकता है.
- Realme GT Neo 3T को डैश येलो, ड्रिफ्टिंग व्हाइट और शेड ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है.
Google Play Store ने 10 साल किए पूरे, यहां पढ़ें इसके 10 साल का सफर