Realme Q5x Launch : Realme ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन Realme Q5x लॉन्च कर दिया है. Realme इससे पहले इस सीरीज के कई स्मार्टफोन्स लॉन्च कर चुका है, जिनमे Realme Q5 Pro, Realme Q5i, और Realme Q5 जैसे स्मार्टफोन शामिल हैं. कंपनी ने Realme Q5x को एक बजट फोन के रूप में लॉन्च किया है. फोन क्लॉड ब्लैक और स्टार ब्लू कलर में पेश किया गया है. इसकी कीमत 999 युआन भारतीय मुद्रा में लगभग 11,700 रुपये रखी गई है.


Realme Q5x के फीचर्स



  • रियलमी का यह फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है. इसमें 13 MP का मेन बैक कैमरा है और 0.3 MP का दूसरा बैक कैमरा है.

  • फोन में फ्लैश लाइट की सुविधा दी गई है.

  • फ्रंट कैमरा की बाते करें,तो Realme Q5x में फ्रंट कैमरा 5 MP का दिया गया है.

  • Realme Q5x की 6.5 इंच की स्क्रीन के साथ HD+ डिस्प्ले मिल रहा है, जो 400 निट्स ब्राइटनेस के सपोर्ट के साथ आता है.

  • Realme Q5x में 90 HZ का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है.

  • प्रोसेसर के तौर पर, Realme Q5x में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर लगा हुआ है.

  • Realme Q5x में 4 GB की रैम और 64 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसमें मेमोरी का ऑप्शन भी दिया गया है.

  • Realme Q5x में 5000 mAh की बैटरी दी गई है. यह 10 W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

  • ओएस पर ध्यान दें तो Realme Q5x Android 12 पर आधारित Realme UI 3.0 पर चलता है.

  • यह एक 5G स्मार्टफोन है जो 4G को भी सपोर्ट करता है.

  • फोन का वजन 184 ग्राम है.

  • Realme Q5x में फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्लूटूथ, वाई फाई और 3.5 mm जैक भी दिया है.


रियलमी का यह फोन भारत में लॉंच होगा या नहीं इस पर कंपनी ने स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा है. ऐसा भी हो सकता है कि भारत में कंपनी इन्हीं फीचर्स और कीमत में कोई और स्मार्टफोन लॉंच करे.


Mini Portable AC : मात्र 5 हजार में खरीदें ये मिनी पोर्टेबल एसी, गर्मी में करा देंगे कड़ाके की ठंड का एहसास


Suzuki Intruder : सुजुकी ने इंडिया में अपने इस मॉडल को क्यों किया बंद?