Realme ने भारत में लॉन्च किए दो नए बजट स्मार्टफोन, जानें खूबियां और कीमत
रियलमी 6 और रियलमी 6 प्रो में 6.5 इंच व 6.6 इंट एफएचडी + रिजॉल्यूशन स्क्रीन में लाॉन्च किया गया है. रियलमी 6 मीडियाटेक जी 90टी प्रोसेसर पर आधारित है.
![Realme ने भारत में लॉन्च किए दो नए बजट स्मार्टफोन, जानें खूबियां और कीमत Realme launches 6 series smartphone in India, these special features in mobile Realme ने भारत में लॉन्च किए दो नए बजट स्मार्टफोन, जानें खूबियां और कीमत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/06160015/realme.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर कंपनी रियलमी ने 20 हजार से कम कीमत वाली दो फोन भारत में लॉन्च की है. इस सीरिज का पहला फोन रियलमी 6 और दूसरा रियलमी 6 प्रो है. दोनो की डिवाइस को कंपनी ने 90 हर्ट्ज स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया है. हालांकि दोनों के डिस्प्ले साइज अलग-अलग हैं. रियलमी 6 की तुलना में प्रो की स्क्रीन थोड़ी बड़ी है. दोनों ही फोन में 64 एमपी क्वाड का रियर कैमरा और फ्रंट में 5 होल स्टाइल कैमरा लगाया गया है.
रियलमी 6 फोन तीन वेरियंट में उपलब्ध है- 8 जीबी रैम+ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 15999 रुपए, 6जीबी+ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 14999 रुपए और 4जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 12999 रुपये है. रियलमी के ये नए फोन ग्राहकों के लिए 11 मार्च से फ्लिकॉर्ड, रियलमी डॉटकॉम पर ऑनलाइन और ऑफलाइन उपलब्ध होगा.
रियलमी 6 प्रो को भी तीन वेरियंट में पेश
जबकि रियलमी 6 प्रो को भी तीन वेरियंट में पेश किया गया है. 6जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज की कीमत 16999 रुपए, 6जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज की कीमत 17999 रुपए और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 18999 रुपए है. यह फोन फ्लिपकॉर्ड और रियलमी डॉटकॉम पर 13 मार्च से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा. पहले सेल पर फ्लिपकॉर्ड एक्सिस बैंक यूजर्स के लिए 1000 रुपए का डिस्काउंट भी देगा. इसके साथ ही बहुत जल्द भारत में यह अमेजन और ऑफलाइन स्टोर्स में भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा. ये फोन ग्रीन, येलो और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.
खास फीचर्स
रियलमी 6 और रियलमी 6 प्रो में 6.5 इंच व 6.6 इंच एफएचडी + रिजॉल्यूशन स्क्रीन में लाॉन्च किया गया है. रियलमी 6 को मीडिया टेक जी 90टी प्रोसेसर पर आधारित है. जिसमें 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी का स्टोरेज मिलता है. जबकि रियलमी 6 प्रो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 72 प्रोसेसर पर आधारित है. जिसमें 8जीबी रैम के साथ 128 जीबी का स्टोरेज मिलता है. हालांकि माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट का इस्तेमाल करके इसके स्टोरेज की क्षमता को बढ़ाया जा सकता है.
64एमपी सैमसंग का सेंसर
दोनों ही फोन के पीछे 64एमपी का सैमसंग का सेंसर लगाया गया है. रियलमी 6 में 8 एमपी अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और अल्ट्रा मैक्रो सेंसर से लैस किया गया है. रियलमी 6 प्रो में हाइब्रिड जूम टेलीफोटो लेंस + 8एमपी अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस लगाया गया है. साथ ही इसमें सोनी का 16 एमपी सेंसर और 8एमपी सुपर वाइड एंगल का लेंस लगाया गया है.
ये भी पढ़ें:
10W HD स्टीरियो साउंड के साथ Pebble ने लॉन्च किया नया ब्लूटूथ स्पीकर, जानें कीमत और फीचर्स
Tata Sky के नए यूजर्स को लगा तगड़ा झटका, कंपनी ने उठाया यह कदम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)