Vivo को टक्कर देने Realme ने लॉन्च किए दो नए 5G Smartphones! 12GB RAM के साथ है 6000mAh की बैटरी
Realme P3 Ultra 5G: Realme ने भारत में अपना पहला Ultra स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस नए डिवाइस के साथ ही कंपनी ने इस सीरीज़ का स्टैंडर्ड मॉडल, Realme P3 5G भी भारतीय बाज़ार में उतारा है.

Realme P3 Ultra 5G: Realme ने भारत में अपना पहला Ultra स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस नए डिवाइस के साथ ही कंपनी ने इस सीरीज़ का स्टैंडर्ड मॉडल, Realme P3 5G भी भारतीय बाज़ार में उतारा है. दोनों ही स्मार्टफोन्स में दमदार बैटरी के साथ स्टाइलिश लुक भी दिया गया है. ये फोन मार्केट में वीवो, सैमसंग और शाओमी के फोन्स को कड़ी टक्कर देने में सक्षम होगा.
Realme P3 Ultra and Realme P3 Specifications
Realme P3 Ultra में 6.83 इंच की 1.5K क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है जो 2,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है. वहीं, Realme P3 में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 1,500 निट्स है. दोनों ही स्मार्टफोन 120Hz हाई रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं.
On the field or in-game, why settle for less when you can go ultra? #realmeP3Ultra5G
— realme (@realmeIndia) March 19, 2025
With Dimensity 8350 Ultra, enjoy unstoppable speed, flawless performance & epic 4K 60FPS. #SLAYTheUltraWay
Starting from ₹22,999*! Pre-book Nowhttps://t.co/Cf3JQeoDAuhttps://t.co/c7II4I3XOs pic.twitter.com/7U2HgEKqnc
Realme P3 Ultra में दमदार MediaTek Dimensity 8350 Ultra प्रोसेसर दिया गया है जिसे 12GB LPDDR5x RAM और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. दूसरी ओर, Realme P3 में Qualcomm Snapdragon 6 Gen प्रोसेसर दिया गया है जिसमें अधिकतम 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलता है. दोनों ही स्मार्टफोन में 6,000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है. Ultra मॉडल 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है जबकि स्टैंडर्ड वेरिएंट 45W चार्जिंग के साथ आता है.
कैमरा सेटअप
Realme P3 Ultra में डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP का OIS सपोर्ट वाला मेन कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है. वहीं, स्टैंडर्ड मॉडल में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलता है. दोनों फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. ये स्मार्टफोन Android 15 पर आधारित Realme UI 6 पर चलते हैं जिससे यूज़र्स को शानदार अनुभव मिलेगा.
Realme P3 Ultra की भारत में कीमत
Realme P3 Ultra को भारत में सिर्फ 26,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. यह फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा. इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये, 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को दो आकर्षक रंगों, Neptune Blue और Orion Red में खरीद सकते हैं. इसकी बिक्री 25 मार्च दोपहर 12 बजे से शुरू होगी जिसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, Flipkart और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा.
Realme P3 5G की भारत में कीमत
Realme P3 5G की कीमत की बात करें तो इसके 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये, 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी है. इस स्मार्टफोन का पहला अर्ली बर्ड सेल आज 19 मार्च को शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक चलेगा जबकि इसकी आधिकारिक बिक्री 26 मार्च को दोपहर 12 बजे शुरू होगी.
Vivo V50 5G को मिलेगी कड़ी टक्कर
Vivo V50 5G एक दमदार स्मार्टफोन है जिसमें 6.77 इंच की क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और यह 2392 x 1080 पिक्सल के रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है. यह स्मार्टफोन Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर पर चलता है और लेटेस्ट Android 15 आधारित FOS15 पर काम करता है. इसके अलावा, इसे पानी और धूल से बचाने के लिए IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है जिससे यह हर तरह के मौसम में सुरक्षित रहता है.
फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए Vivo V50 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50MP का ZEISS प्राइमरी कैमरा मिलता है जबकि सेकेंडरी कैमरा भी 50MP का ही है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है.
पावर के लिए इसमें भी 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो 90W फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है. Vivo V50 5G के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Flipkart पर 42,999 रुपये लिस्ट की गई है. हालांकि, इसे अभी आकर्षक डिस्काउंट के साथ कम कीमत में भी खरीदा जा सकता है.
यह भी पढ़ें:
भेदभाव के मामले में Google देगा $28 मिलियन का हर्जाना! जानें क्या है पूरा मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
